
ऐजाज खान को जमानत से इनकार, 24 तक पुलिस रिमांड पर भेजा
मुंबई . फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में गिरफ्तार अभिनेता ऐजाज खान को रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने जहां खान को जमानत देने से इनकार कर दिया, वहीं 24 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में भेजने के आदेश दिए है।
टीवी शो 'बिग बॉस' में दिखाई दे चुके अभिनेता एजाजखान को फेसबुक लाइव सेशन के दौरान की गई टिप्पणी के मामले में शनिवार को खार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद आज उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में एजाज के वकील नाजनीन खत्री ने जमानत आवेदन पेश किया। लेकिन कोर्ट ने जमानत देने से इंकार करते हुए उसे 24 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजे जाने के आदेश दिए। यह जानकारी खार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन कबदुले ने दी। उन्होंने बताया कि हम मामले में आगे जांच कर रहे हैं। इससे पहले ऐजान खान को पिछले साल जुलाई में कुछ आपत्तिजनक वीडियो डालने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने तब कहा था कि इन वीडियो से कथित तौर पर समुदायों के बीच शत्रुता पैदा हो सकती है। इससे पहले खान को अक्टूबर 2018 में ड्रग्स रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
Published on:
20 Apr 2020 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
