26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब पियक्कड़ महिला ड्राइवरों की खैर नहीं

एंटी ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत महिलाओं पर कसा शिकंजा मुंबई। महाराष्ट्र में वकील जान्हवी गडकर की ऑडी गाड़ी से हुए एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई थी। मुंबई पुलिस ने हादसे से सबक लेते हुए एंटी ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान की शुरूआत कर दी है। अभियान में महिलाओं की भी समान रूप […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jun 13, 2015

Drunken woman

Drunken woman

एंटी ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत महिलाओं
पर कसा शिकंजा
मुंबई। महाराष्ट्र में वकील जान्हवी गडकर की ऑडी गाड़ी से हुए
एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई थी। मुंबई पुलिस ने हादसे से सबक लेते हुए
एंटी ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान की शुरूआत कर दी है। अभियान में महिलाओं की भी समान
रूप से जांच की गई। खबर के मुताबिक, अभियान में महिला पुलिसकर्मियों को भी नियुक्त
किया गया है, जिसस महिला कार चालकों की भी जांच की जा सके।

देर रात तक
जांच

इसी के तहत शुक्रवार-शनिवार देर रात जांच की गई। पुलिस के आंकड़ों के
अनुसार, बीते साल शराब पीकर गाड़ी चलाने के 15 हजार मामले सामने आए थे, जिसमें 12
महिलाएं भी शामिल थीं। इस साल अप्रैल महीने तक शराब पीकर गाड़ी चलाने के 4361
मामलों में सिर्फ एक ही महिला शामिल थी।

ट्रैफिक में जांच का
फैसला

मुंबई के जॉइंट पुलिस कमिश्नर मिलिंद भारंबे ने कहा कि आम तौर पर हमारे
समाज में पुरूष शराब पीकर अपनी पत्नी को गाड़ी चलाने के लिए कहते हैं, लेकिन बीती
कुछ घटनाओं से सबक लेते हुए हमने अब बिना भेदभाव के ट्रैफिक में लोगों की जांच करने
का फैसला किया है।

जान्हवी को 26 तक न्यायायिक हिरासत
कॉर्पोरेट वकील
जान्हवी गडकर को एक स्थानीय अदालत ने 26 जून तक की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया
है। स्थानीय अदालत ने जान्हवी की हिरासत के लिए पुलिस की अर्जी खारिज कर दी।
दुर्घटना के समय मौके से गुजर रहे एक शख्स ने वीडियो बनाया, जिसमें महिला को घटना
से बेअसर देखा गया, जो मौके पर इकट्ठे हुए लोगों से अपना दुपट्टा मांग रही है।

ये भी पढ़ें

image