6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन वाजे को बड़ा झटका, एंटीलिया केस में UAPA के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी को चुनौती देनेवाली याचिका को दिल्ली HC ने किया खारिज

मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी सचिन वाजे को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने एंटीलिया केस में यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी को चुनौती देनेवाली याचिका को खारिज कर दिया है। जिससे आने वाले समय में वाजे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

2 min read
Google source verification
Big Set Back to Sachin Vaje, Delhi High Court dismisses plea challenging sanction under UAPA

सचिन वाजे को बड़ा झटका

Antilia Bomb Scare Case: मुंबई के पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट में एंटीलिया केस में यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज किया है। ऐसे में आने वाले समय में वाजे की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं। इससे पहले कोर्ट ने इस केस में 21 सितंबर को फैसला सुरक्षित रखा था।

गौर हो कि दिल्ली हाईकोर्ट ने एंटीलिया केस में सचिन वाजे की याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही कहा कि अधिकार क्षेत्र की कमी के कारण इसे खारिज किया जाता है। दरअसल वाजे ने अपनी याचिका में यूएपीए की धारा को हटाने की मांग की थी। अदालत में दायर याचिका में कहा गया था कि यह प्रावधान आर्टिकल 14 और 21 का उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें-Mumbai News: मुंबई में 120 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, NCB ने एयर इंडिया के पूर्व पायलट सहित छह लोगों को किया गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि पिछले साल फरवरी में एक मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा का मामला खासा चर्चा में था। इस घटना के सामने आने के बाद हडकंप मच गया था। 25 फरवरी 2021 को विस्फोटक से भरी एक एसयूवी अंबानी के आवास के पास मिली थी। इस गाड़ी में से जिलेटिन की छड़े बरामद हुई थी।

वहीं मुकेश अंबानी को बार-बार मिल रही धमकी के मद्देनजर केंद्र ने हाल ही में उनकी सुरक्षा में इजाफा किया है। सरकार ने अंबानी की सुरक्षा को Z केटेगरी से बढ़ाकर Z+ कर दिया है। अभी इसी सप्ताह रिलायंस फाउंडेशन द्वारा चलाए सर. एच. एन. रिलायंस हॉस्पिटल के एक लैंडलाइन नंबर पर एक धमकी भरा कॉल आया था। कॉलर ने हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। साथ ही अंबानी और उनकी पत्नी और बेटों को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बिहार से अरेस्ट किया था।