
सचिन वाजे को बड़ा झटका
Antilia Bomb Scare Case: मुंबई के पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट में एंटीलिया केस में यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज किया है। ऐसे में आने वाले समय में वाजे की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं। इससे पहले कोर्ट ने इस केस में 21 सितंबर को फैसला सुरक्षित रखा था।
गौर हो कि दिल्ली हाईकोर्ट ने एंटीलिया केस में सचिन वाजे की याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही कहा कि अधिकार क्षेत्र की कमी के कारण इसे खारिज किया जाता है। दरअसल वाजे ने अपनी याचिका में यूएपीए की धारा को हटाने की मांग की थी। अदालत में दायर याचिका में कहा गया था कि यह प्रावधान आर्टिकल 14 और 21 का उल्लंघन है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल फरवरी में एक मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा का मामला खासा चर्चा में था। इस घटना के सामने आने के बाद हडकंप मच गया था। 25 फरवरी 2021 को विस्फोटक से भरी एक एसयूवी अंबानी के आवास के पास मिली थी। इस गाड़ी में से जिलेटिन की छड़े बरामद हुई थी।
वहीं मुकेश अंबानी को बार-बार मिल रही धमकी के मद्देनजर केंद्र ने हाल ही में उनकी सुरक्षा में इजाफा किया है। सरकार ने अंबानी की सुरक्षा को Z केटेगरी से बढ़ाकर Z+ कर दिया है। अभी इसी सप्ताह रिलायंस फाउंडेशन द्वारा चलाए सर. एच. एन. रिलायंस हॉस्पिटल के एक लैंडलाइन नंबर पर एक धमकी भरा कॉल आया था। कॉलर ने हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। साथ ही अंबानी और उनकी पत्नी और बेटों को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बिहार से अरेस्ट किया था।
Published on:
07 Oct 2022 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
