एटीएस अधिकारी सभी सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क बनाए हुए हैं, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक खूफिया एजेंसी (आईबी) से क्रिसमस व नव वर्ष उत्सव के दौरान आतंकवादी हमले के इनपुट मिले थे। इसके बाद से ही शहर के सभी सरकारी प्रतिष्ठानों समेत मॉल, फाइव स्टार होटल व धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी महत्वपूर्ण ठिकानों की सुरक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी कर रहे हैं। समय-समय पर सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है।