9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पिता के साथ MLA बेटे की दी गई थी सुपारी, शूटरों ने उगला राज!

Baba Siddique Murder Case : बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर रविवार रात मरीन लाइंस के बड़ा कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ दफनाया गया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 14, 2024

Baba Siddique Zeeshan Siddique case

Baba Siddique Zeeshan Siddique : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व एनसीपी (अजित पवार) नेता बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड में लगातार हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। पकड़े गए शूटरों ने पूछताछ में कई बड़े राज खोले हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। पुलिस की 15 टीमें इस हत्याकांड की जांच कर रही है, अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि शूटरों के निशाने पर बाबा सिद्दीकी के बेटे व कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) भी थे। घटना से कुछ दिन पहले बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी मिली थी।

यह भी पढ़े-बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: शूटर धर्मराज का दावा निकला झूठा, बालिग होने की पुष्टि, पुलिस आज मांगेगी रिमांड

मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों को मारने की सुपारी दी गई थी। आरोपियों ने पूछताछ में दावा किया कि जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों टारगेट पर थे, शूटरों को स्पष्ट कहा गया था कि जो भी मिले उस पर गोली चलानी है।

इस बीच, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में एक और आरोपी प्रवीण लोनकर (Pravin Lonkar) को पुणे से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि प्रवीण ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को पुणे में शरण दी थी।

पुलिस के मुताबिक, प्रवीण शुबू लोनकर (Shubuu Lonkar) का भाई है। शुबू ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। शुबू लोनकर फिलहाल फरार है।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (66) को शनिवार रात उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के मुंबई स्थित कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी को कोई श्रेणी की सुरक्षा नहीं दी गई थी। लेकिन उनकी सुरक्षा में तीन पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।