26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजित पवार पर भड़के BJP नेता, काफिले को दिखाया काला झंडा, कहा- गठबंधन में नहीं रहना है तो…

Ajit Pawar : पुणे में आज अजित पवार के कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं ने काले झंडे दिखाए। इस दौरान जोरदार नारेबाजी की गई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 18, 2024

Ajit pawar target MVA

Ajit Pawar Jansanman Yatra in Pune : महाराष्ट्र में चंद महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक नेता तैयारियों में जुट गए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए एनसीपी प्रमुख व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जन सम्मान यात्रा शुरू की है। आज अजित दादा की जन सम्मान यात्रा का आयोजन पुणे के जुन्नर में किया गया।

हालांकि, अजित पवार की जुन्नर जन सम्मान यात्रा के दौरान स्थानीय बीजेपी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और उनके काफिले को काले झंडे दिखाए। बीजेपी की पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष भी प्रदर्शन में शामिल थीं। इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी भी की।

यह भी पढ़े-‘मैं सबसे सीनियर…लेकिन पीछे रह गया’, शिंदे-फडणवीस के सामने अजित पवार ने कही बड़ी बात

पुणे के संरक्षक मंत्री अजित पवार की जनसम्मान यात्रा को रविवार को जुन्नर तालुका में बीजेपी के विरोध का सामना करना पड़ा। सुबह जैसे ही यात्रा नारायणगांव पहुंची, बीजेपी नेता आशा बुचके (Asha Buchke) और उनके समर्थकों ने काले झंडे दिखाए और नारे लगाए. जिससे कार्यक्रम स्थल के बाहर यातायात बाधित हुआ और सड़क जाम हो गई। इस घटना के बाद बीजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

जुन्नर विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी प्रमुख आशा बुचके ने खुद काली साड़ी पहनी थी। बताया जा रहा है कि बुचके इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं थीं। बीजेपी नेता का आरोप है कि अजित पवार ने जुन्नर तालुका से जुड़ी बैठक में बीजेपी पदाधिकारियों को दरकिनार किया।

बुचके ने अजित पवार पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अजित दादा अपने सहयोगी दलों की अनदेखी कर रहे है। उन्हें अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने यह भी दावा किया कि पवार पुणे के संरक्षक मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने में विफल रहे हैं।

बीजेपी नेता ने कहा, “कल हमें पता चला कि जुन्नर में आज एनसीपी का कार्यक्रम है... अजित पवार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह महायुति में है या नहीं... मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तस्वीरें गायब है... इसलिए अगर वह महायुति से सहमत नहीं हैं तो स्पष्ट करना चाहिए।“

वर्तमान में पुणे जिले की जुन्नर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व एनसीपी विधायक अतुल बेंके (Atul Benke) कर रहे है। दरअसल बुचके दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन हार का मुंह देखना पड़ा। वह अब जुन्नर से विधानसभा टिकट चाहती हैं। इस घटना से सत्तारूढ़ महायुति के भीतर आंतरिक विवाद बढ़ने की संभावना है।