18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP Parliamentary Board: देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, नितिन गडकरी को दिया झटका; पढ़ें डिटेल्स

बीजेपी ने आज संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का एलान किया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को संसदीय बोर्ड में तो जगह नहीं मिली, लेकिन उन्हें केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य बनाया गया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बाहर किया गया है।

2 min read
Google source verification
Devendra Fadnavis and Narendra Modi.jpg

Devendra Fadnavis and Narendra Modi

बीजेपी ने बुधवार को अपने संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का एलान कर दिया है। संसदीय बोर्ड से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को शामिल नहीं किया गया है। इस संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति के अध्यक्ष बीजेपी के जेपी नड्डा के हाथों में है। इसमें सर्वानंद सोनोवाल और बीएस येदियुरप्पा को बीजेपी ने बोर्ड में शामिल किया है।

बता दें कि संसदीय बोर्ड में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को जगह नहीं मिली है। लेकिन उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। देवेंद्र फडणवीस को केन्द्रीय चुनाव समिति का सदस्य बनाया गया है। उनके अलावा वन मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान से आने वाले ओम माथुर को भी इस चुनाव समिति में जगह दी गई है। यह भी पढ़ें: Maharashtra Monsoon Session: व्हिप को लेकर आमने-सामने हुए शिंदे गुट और ठाकरे खेमा, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का जमकर हंगामा

बीजेपी संसदीय बोर्ड की पूरी सूची:

जगत प्रकाश नड्डा (अध्यक्ष)
नरेंद्र मोदी
राजनाथ सिंह
अमित भाई शाह
बी. एस. येदयुरप्पा
सर्बानंद सोनोवाल
के लक्ष्मण
इकबाल सिंह लालपुरा
सुधा यादव
सत्यनारायण जटिया
बी एल संतोष (सचिव)

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति

जगत प्रकाश नड्डा (अध्यक्ष)
नरेंद्र मोदी
राजनाथ सिंह
अमित भाई शाह
बी. एस. येदयुरप्पा
सर्बानंद सोनोवाल
के. लक्ष्मण
इकबाल सिंह लालपुरा
सुधा यादव
सत्यनारायण जटिया
भूपेन्द्र यादव
देवेन्द्र फडणवीस
ओम माथुर
बीएल संतोष (सचिव)
वनथी श्रीनिवास (पदेन)

महाराष्ट्र के लिए क्या है मायने: बता दें कि इन दोनों नई सूची के राजनीतिक रूप से अब बड़े मतलब निकाले जा रहे हैं। हाल ही में महाराष्ट्र में बीजेपी ने शिवसेना के शिंदे खेमे के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार का गठन किया है। वहीं इस सरकार में सीएम तो एकनाथ शिंदे को बनाया गया है, लेकिन बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम के पद पर बैठना पड़ा।

बता दें कि देवेंद्र फडणवीस खुद शिंदे कैबिनेट में शामिल नहीं होना चाहते थे। लेकिन, अचानक केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर उन्होंने इस डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। उधर दूसरी तरफ अब महाराष्ट्र की राजनीति से सबसे बड़े चेहरे नितिन गडकरी को संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति मैं मौका नहीं दिया गया है। देवेंद्र फडणवीस का इस बार कद थोडा और बढ़ाया गया है।