scriptCM Eknath Shinde said- Mumbai-Nagpur Samriddhi Expressway will prove to be a decisive project | सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे एक निर्णायक परियोजना होगी साबित | Patrika News

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे एक निर्णायक परियोजना होगी साबित

locationमुंबईPublished: Dec 04, 2022 06:19:51 pm

रविवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे एक निर्णायक परियोजना साबित होगी, जो दोनों शहरों के बीच की दूरी घटाएगी और इससे बिज़नेस को बढ़ावा मिलेगा। राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को एलान किया था कि इस परियोजना के नागपुर से शिर्डी तक के हिस्से का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को करेंगे।

samruddhi_mahamarg.jpg
Samruddhi Expressway
मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग (Nagpur-Mumbai Samruddhi Mahamarg) के 520 किमी लंबे नागपुर-शिर्डी रूट पर टोल प्रणाली चालू हो गई है। समृद्धि महामार्ग से नागपुर-शिर्डी यात्रा (Nagpur-Shirdi Journey) पर 900 रुपए (Samruddhi Mahamarg Toll) का टोल वसूला जाएगा। रविवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे एक निर्णायक परियोजना साबित होगी, जो दोनों शहरों के बीच की दूरी घटाएगी और इससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को एलान किया था कि इस परियोजना के नागपुर से शिरडी तक के हिस्से का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को करेंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.