मुंबई

महाराष्ट्र में नशे के व्यापार का भंडाफोड़, कोडीन कफ सिरप की 700 बोतलें जब्त, दो गिरफ्तार

Codeine cough Syrup seized in Mumbai: मुंबई में 700 कोडीन कफ सिरप की बोतलें जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

2 min read
Jul 02, 2025
मुंबई में कोडीन कफ सिरप की 700 से अधिक बोतलें जब्त (Photo- IANS/File)

मुंबई के मलाड  मालवणी इलाके में नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोडीन कफ सिरप की 700 से अधिक बोतलें जब्त की हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नावेद अब्दुल हामिद बटाटावाला (27) और रिजवान वकील अंसारी (29) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी डोंगरी इलाके के रहने वाले हैं।

नशे के लिए होता है इस्तेमाल

कोडीन फॉस्फेट मिलाकर तैयार किया गया यह कफ सिरप डॉक्टर की अनुमति के बिना बेचना प्रतिबंधित है, क्योंकि यह एक ओपिओइड ड्रग है, जिससे लत लगने का खतरा अधिक होता है। इसका उपयोग डॉक्टरों की सलाह के बिना करना खतरनाक साबित हो सकता है।

मालवणी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मलाड पश्चिम के एमवी देसाई ग्राउंड के पास दो लोग भारी मात्रा में कोडीन सिरप की खेप के साथ मौजूद हैं। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया। उनके पास से बोरियों में बोतलें बरामद कि गई।

एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज

दोनों आरोपियों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि कहीं यह गिरोह मुंबई के भीतर या बाहर किसी बड़े मादक पदार्थ सिंडिकेट से जुड़ा हुआ तो नहीं है।

फ्लैट से 2.12 करोड़ का एमडी ड्रग्स बरामद

पिछले हफ्ते ही ठाणे जिले के डोंबिवली में पुलिस ने एक फ्लैट पर छापा मारकर 2.12 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन (एमडी) जब्त की और एक युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे ने बताया कि खोंनी गांव स्थित फ्लैट में 26 जून की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान 21 वर्षीय युवती को मौके से पकड़ा गया, जबकि उसके दो पुरुष साथी फरार हो गए थे, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

तीनों आरोपी एक संगठित ड्रग नेटवर्क का हिस्सा बताये जा रहे हैं। युवती स्थानीय स्तर पर वितरण का काम देखती थी, जबकि पुरुष आरोपी आपूर्ति और स्टोरेज संभालते थे। पुलिस ने 1.93 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की है। एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गिरोह के बड़े सिंडिकेट से जुड़े होने की भी जांच जारी है।

Updated on:
02 Jul 2025 06:18 pm
Published on:
02 Jul 2025 06:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर