मुंबई

कॉस्मोस बैंक में 94.45 करोड़ की धोखाधड़ी ,यूपी के आजमगढ़ से दो गिरफ्तार

कॉस्मोस बैंक में 94.45 करोड़ की धोखाधड़ी ,यूपी के आजमगढ़ से दो गिरफ्तार  

less than 1 minute read
Sep 02, 2019
कॉस्मोस बैंक में 94.45 करोड़ की धोखाधड़ी ,यूपी के आजमगढ़ से दो गिरफ्तार

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ठाणे. पुणे के कॉसमोस को.आपरेटिव बैंक के डेटा को हैक कर 94 करोड़ 45 लाख की नकदी निकालने वाले शातिर गिरोह के फरार सदस्यों की धरपकड़ ठाणे पुलिस ने की है। पुलिस ने मोहम्मद आसिफ शेख तथा फिरोज शेख को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि पकड़े गए लोगों ने दुबई, दक्षिण अफ्रीका, यूके तथा अमेरिका स्थित बैंकों के डेटा को हैक कर तथा एटीएम कार्डों की क्लोनिंग कर दुबई और भारत स्थित एटीएम सेंटर से करोड़ों की राशि निकाली है।
पुलिस को अंदेशा है कि इस रैकेट में कुछ विदेशी भी शामिल हो सकते हैं। आरोपियों के खिलाफ मुंबई के विक्रोली पार्कसाइट और बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज हैं। ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने शनिवार देर शाम यह जानकारी दी।


--------------------------------


नकली शराब बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुंबई. नकली शराब बेचने वाले एक गैंग को राज्य आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10.50 लाख रुपए से ज्यादा की नकली शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि सांताक्रुज में एक व्यक्ति ब्रांडेड शराब कंपनी के नाम पर नकली शराब बेच रहा है। अधिकारियों ने अपना जाल फैला कर जेठालाल नामक व्यक्ति को ब्लैक लेबल की छह बोतलों के साथ गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के आधार पर जोगेश्वरी के मजास गांव टेकरी स्थित कैलाशपति चॉल के एक घर में छापा मारा गया। यहां से 10 लाख 66 हजार रुपए की स्कॉच, विस्की एवं ब्लैक डॉग की 500 बोतल नकली शराब बरामद की गई। उत्पाद शुल्क विभाग ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि दो फरार हैं। आरोपी विदेशी कंपनियों की असली शराब में मिलावट कर बेचते थे।

Published on:
02 Sept 2019 03:21 am
Also Read
View All

अगली खबर