मुंबई

भारत माता की जय से गूंज उठा दादर

धारा 370 हटने से मुंबई के डब्बावालों का जश्न ढोल-नगाड़ों के साथ जाहिर की खुशी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार

less than 1 minute read
Aug 06, 2019
भारत माता की जय से गूंज उठा दादर

मुंबई. राज्य सभा ने सोमवार को जैसे ही जम्मू-कश्मीर से विवादित धारा 370 को हटाने की घोषणा की, ठीक वैसे ही मुंबई के डब्बावाला ने दादर स्थित कार्यालय में जमकर ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया। वहीं मुंबई के डब्बावालों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर, नाच-गाने के साथ धूमधाम से जश्न मनाया। इस दौरान उनकी ओर से भारत माता की जय के जमकर नारे भी लगाए गए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में कश्मीर के 370 विवादित वर्गों के निरसन की घोषणा की। देश में हर जगह उत्सव जैसा माहौल फैलने लगा। इस खुशी के मौके पर भला मुंबई के डब्बावाले कहां शांत रहने वाले थे। उन्होंने भी दादर वेस्ट में शाम 4 बजे अपनी दिन भर की गतिविधियों का जश्न मनाया।

बड़ी संख्या में लोग रहे उपस्थित...
विदित हो कि भारत माता की जय, वंदे मातरम, बालासाहेब ठाकरे जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी तुम आगे बढ़ो... जैसे नारों से पूरा दादर गूंज उठा। इस दौरान मुंबई के डब्बावालों के हाथों में तिरंगे झंडे थे और लोग एक-दूसरे का मुंह मीठा करते नजर आए। इस अवसर पर मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष उल्हास मुके, रामदास करवंदे, विनोद शेटे, सबाजी मेदगे, विष्णु कालडोके समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Published on:
06 Aug 2019 12:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर