मुंबई

Mumbai Fire: दहिसर के इंडस्ट्रियल एस्टेट में लगी भीषण आग पर 7 घंटे बाद पाया गया काबू, करोड़ों का नुकसान

Dahisar Fire: फायर ब्रिगेड ने मौके पर मौजूद आठ से नौ एलपीजी सिलेंडर को हटा दिया, जिससे आग बुझाने में मदद मिली।

less than 1 minute read
Oct 01, 2023
नागपुर में आग, 2 बच्चों की मौत (File)

Vardhaman Industrial Estate Fire: मुंबई के दहिसर इलाके (Dahisar News) में वर्धमान इंडस्ट्रियल एस्टेट (Vardhaman Industrial Estate) में बीती रात भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि आर्थिक तौर पर भारी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने बताया की आधी रात के करीब दहिसर पूर्व में ग्राउंड-प्लस-वन-मंजिला इंडस्ट्रियल एस्टेट में भयानक आग लग गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरी उपनगर की वर्धमान औद्योगिकी सहकारी सोसायटी (Vardhaman Industrial Cooperative Society) में स्थित इमारत में शनिवार रात 11 बजकर 10 मिनट पर आग लगी। यह आग लेवल-2 की थी। फायर ब्रिगेड को आग पर आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर काबू पाने में कामयाबी मिली। पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद है। यह भी पढ़े-Gold Smuggling: कॉफी मेकर में छुपाया था 2 करोड़ रुपये का सोना, UAE से आया तस्कर गिरफ्तार

अधिकारी के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां, छह जंबो-टैंकर, पानी का टैंकर, एंबुलेंस और अन्य सहायता तुरंत मौके पर भेजी गई। आग में भूतल पर मौजूद तीन-चार इकाइयों और इमारत की पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया।

फायर ब्रिगेड ने मौके पर मौजूद आठ से नौ एलपीजी सिलेंडर को हटा दिया, जिससे आग बुझाने में मदद मिली। आग लगने के सटीक कारणों का फ़िलहाल पता नहीं चला है। मामले की जांच जारी है।

Published on:
01 Oct 2023 01:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर