16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भायंदर से खाटू धाम निशान लेकर अकेले चला भक्त

1300 किलोमीटर की पदयात्रा

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Nitin Bhal

Apr 29, 2019

1300 किलोमीटर की पदयात्रा

1300 किलोमीटर की पदयात्रा

मीरा भायंदर. भायंदर श्याम मंदिर से एक हजार तीन सौ किलोमीटर निशान लेकर अकेले पदयात्रा करते हुए भायंदर पश्चिम निवासी चंद्रप्रकाश ढांढण श्याम धाम खाटू पहुंचेंगे। चंद्रप्रकाश गुरुवार को भायंदर में श्याम मंदिर में दर्शन करने के बाद निशान लेकर श्याम नाम का जयकारा लगाते हुए निकले, जिन्हे हौसला बढ़ाने के लिए कई श्याम भक्त पहुंचे थे। चंद्रप्रकाश मूल रूप से ढांढण सती धाम जिला सीकर राजस्थान के निवासी हंै। चंद्रप्रकाश के हौसले को देखकर श्याम प्रेमियों ने कुछ दूर तक उनका साथ दिया। श्याम प्रेमी संदीप डालमिया ने बताया कि श्याम बाबा की कृपा ही है कि एक अकेला बंदा भायंदर से खाटू धाम के लिए निकला है, जो श्याम भक्तों के लिए प्रेरणादायी है।गौरतलब है मीरा भायंदर को मिनी राजस्थान के नाम से जाना जाता है और यहां रहने वाले प्रवासी प्रति वर्ष भायंदर पूर्व पश्चिम और मीरा रोड में श्याम महोत्सव का आयोजन करते रहे हंै। इन आयोजनों की संख्या दर्जनों में है और महोत्सव के दौरान प्रतीत होता है कि मीरा भायंदर की धरती पर पूरा राजस्थान उमड़ पड़ा है। भायंदर से पदयात्रा करते हुए खाटू धाम पहुंचने वाले चन्द्रप्रकाश अपने साथ जरुरी सामान ले कर चले हंै और खाटू पहुंचने पर उनका श्याम भक्त भव्य सत्कार करने वाले हैं।