12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साईं भक्तों को सरकार की सौगात, अब यह तरीका अपनाकर ऑनलाइन रेल टिकट के साथ बुक कराए जा सकेंगे साईं दर्शन के पास

साईं बाबा के दर्शन की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी ख़बर है...  

less than 1 minute read
Google source verification

(मुंबई): शिर्डी साईं बाबा के दर्शन की चाह रखने वाले भक्तों के लिए खुशखबर है। अब रेल टिकट के साथ ही शिर्डी साईं बाबा दर्शन के पास भी उन्हें ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। यह सुविधा 26 जनवरी से साईं भक्तों के लिए उपलब्ध हो गई है। श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिर्डी के अध्यक्ष सुरेश हावरे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संस्थान की तरफ से रेल से शिर्डी आने वाले साईं भक्तों को ऑनलाइन रेल टिकट के आरक्षण के समय ही साईं बाबा के दर्शन पास की व्यवस्था ऑनलाइन लिंक की गई है।

इस तरह होंगे दर्शन बुक

एक तरफ वह टिकट आरक्षित कराएगा, दूसरी तरफ वहीं एक क्लिक पर उसे शिर्डी दर्शन के पास भी मिल जाएंगे। भक्त जैसे ही ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग करेंगे, ऑनलाइन डॉट साईं ओआरजी डॉट इन वेबसाइट खुल जाएगी, जिसके माध्यम से ऑनलाइन दर्शन पास ले सकेंगे।


जानकारी के अनुसार केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल शिर्डी में साईं बाबा के दर्शन के लिए आए थे। उसी समय संस्थान के अध्यक्ष ने गोयल से मुलाकात कर यह प्रस्ताव रखा था। हावरे की मांग को उचित मानते हुए गोयल ने आईआरसीटीसी के अधिकारियों को बुलाकर चर्चा कर तुरंत आदेश दिए। साईं बाबा के दर्शन के लिए शिर्डी साईनगर रेलवे स्टेशन पर हफ्ते भर में तकरीबन 60 ट्रेन आती-जाती हैं। इन सभी ट्रेनों में सफर करने वाले लाखों साईं भक्तों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।