महाराष्ट्र में जल्द लागू होगा धनगर आरक्षण
धनंजय मुंडे समेत विरोधी दल के नेताओं ने सदन में मांगा सरकार से जवाब
मुंबई. धनगर समाज को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे को लेकर विधान परिषद में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। विधान परिषद में नेता विपक्ष धनंजय मुंडे ने औचित्य के मुद्दे के तहत इस मामले को उठाते हुए राज्य सरकार से केंद्र सरकार को जल्द रिपोर्ट भेजने की मांग की।
संसदीय कार्यमंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा कि मूल आदिवासी समाज के आरक्षण को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया। बिना धनगर समाज को जल्द आरक्षण दिया जाएगा। कांग्रेस विधायक हरिभाऊ राठोड़ समेत अन्य विरोधी दलों के विधायकों ने धनगर समाज को जल्द आरक्षण देने की मांग की। इस मामले में चंद्रकांत पाटील के जवाब पर असंतोष जाहिर करते हुए विरोधी दलों के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद सभापति रामराजे नाईक निंबालकर ने विधान परिषद के कामकाज दिन भर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।