
पत्नी ने फावड़े से गला काटकर की पति की हत्या, पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार
मुंबई. उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी को मिली विस्फोटकों भरी एसयूवी और कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। एनआईए ने आज सुबह 6.30 बजे अंधेरी (पूर्व) के जेबी नगर स्थित भगवान भवन अपार्टमेंट में शर्मा के घर और दफ्तर पर छापा मार कर तलाशी ली। इसके बाद हिरासत में लेकर शर्मा से लंबी पूछताछ की गई। शर्मा एनआईए के रडार पर थे। पुख्ता सबूत नहीं होने की वजह से अब तक वे बचते रहे थे। पुलिस की नौकरी छोड़ 2019 मेे शिवसेना के साथ राजनीतिक पारी शुरू करने वाले शर्मा साजिश के सूत्रधार बर्खास्त एपीआई सचिन वाझे के गुरु माने जाते हैं। अंदेशा है कि ठाणे के ऑटो पाट्र्स कारोबारी मनसुख की हत्या से पहले वाझे अन्य आरोपी विनायक शिंदे के साथ अंधेरी में शर्मा से मिला था। हिरेन को आखिरी बार कॉल भी अंधेरी इलाके से ही की गई। एनआईए ने शर्मा के मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य गैजेट जब्त कर लिए हैं। पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पर एंटीलिया केस से जुड़े सबूत मिटाने सहित अन्य आरोप हैं।
ऐसे कसा शिकंजा
मामले की जांच कर रही एनआईए ने 11 जून को मालाड से संतोष शेलार और आनंद जाधव को गिरफ्तार किया। शेलार पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का करीबी है। दोनों ने पूछताछ में जो खुलासा किया, उससे शर्मा पर शिकंजा कस गया। गिरफ्तारी से पहले एनआईए कुछ ठोस सबूत हासिल करना चाहती थी। सूत्रों के अनुसार शर्मा के घर-दफ्तर से कुछ सबूत एनआईए के हाथ लगे हैं।
112 एनकाउंटर
शर्मा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे हैं। मुंबई, ठाणे और पुणे में अहम ओहदे संभाल चुके हैं। नब्बे के दशक में माफिया-गैंगस्टर के सफाये की मुहिम शुरू की गई थी। इसी दौरान शर्मा चर्चा में आए। पैंतीस साल की पुलिस सेवा के दौरान उनके नाम 112 एनकाउंटर दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश में जन्मे और धुले में बसे शर्मा मुठभेड़ में 100 से ज्यादा अपराधियों को मार गिराने वाले देश के पहले पुलिस कर्मी हैं।
वाझे-शिंदे के गुरु
मुंबई पुलिस की क्राइम इनवेस्टिगेशन यूनिट का नेतृत्व कर चुके शर्मा एंटीलिया केस के सूत्रधार वाझे और उसके साथी शिंदे के गुरु रहे हैं। हिरासत में आरोपी की मौत मामले में वाझे 2007 में सस्पेंड किया गया था। इसके बाद वह शिवसेना में शामिल हुआ था। शिंदे 10 साल तक शर्मा की टीम में शामिल था। लखन भैया फर्जी मुठभेड़ मामले में शिंदे और शर्मा निलंबित किए गए थे। कोर्ट से शर्मा बरी हो गए जबकि शिंदे को सजा हुई। वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था। वाझे और शिंदे पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिए गए हैं।
क्या है मामला
अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी को एक एसयूवी मिली थी। इसमें जिलेटिन की 20 छड़े और अंबानी परिवार के नाम धमकी भरा एक खत मिला था। यह कार मनसुख की थी। पांच मार्च को ठाणे के कलवा इलाके में खाड़ी से हिरेन का शव मिला। एनआईए की जांच में अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं। एनआईए का दावा है कि साजिश का भांडा फूटने के डर से मनसुख की हत्या कर दी गई। इस मामले में वाझे के अलावा चार बर्खास्त पुलिस कर्मी और एक क्रिकेट सट्टेबाज पहले से सलाखों के पीछे है।
Published on:
17 Jun 2021 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
