क्षत्रिय ने बताया कि इस परियोजना में
राज्य सरकार 50 फीसदी आर्थिक सहयोग करेगी। राज्य मंत्रिमंडल की अगली बैठक में इस
प्रस्ताव को मंजूर किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने मुख्ख्य सचिव को निर्देश दिया है कि
यह परियोजना जल्द से जल्द पूरा करें। प्रधानमंत्री क ायाÊलय (पीएमओ) द्वारा प्रो
एक्टीव गवनेंüस एंड टाइमली इम्पेलीमे टेशन (प्रगति) नामक वेबसाइट के माध्यम से हर
माह के आखिरी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्ख्य
सचिवों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद साधते हैं। वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक में हर राज्य में महत्वपूर्ण परियोजनाओं का जायजा लिया जाता
है। बीते बुधवार को इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक के माध्यम से प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने राज्य के अहमदनगर- बीड- परली बैजनाथ की नई लाइन परियोजना के काम का
जायजा क्षत्रिय से लिया। बैठक में मुख्ख्य सचिव ने कहा कि राज्य के इस भाग को
मुख्ख्य विकास के प्रवाह में लाने के लिए यह परियोजना महत्वपूर्ण है। स्थानीय लोग
भी इस परियोजना को पूरा करने के लिए सहयोग कर रहे हैं।