8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सरकार ने रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा किया

राज्य के अहमदनगर-बीड-परली में नई रेल लाइन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

May 30, 2015

railway line

railway line

मुंबई।
राज्य के अहमदनगर-बीड-परली में नई रेल लाइन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम
लगभग पूरा हो गया है। राज्य के मुख्ख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रिय ने वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह जानकारी दी है।

स्थानीय लोग भी कर रहे सहयोग

क्षत्रिय ने बताया कि इस परियोजना में
राज्य सरकार 50 फीसदी आर्थिक सहयोग करेगी। राज्य मंत्रिमंडल की अगली बैठक में इस
प्रस्ताव को मंजूर किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने मुख्ख्य सचिव को निर्देश दिया है कि
यह परियोजना जल्द से जल्द पूरा करें। प्रधानमंत्री क ायाÊलय (पीएमओ) द्वारा प्रो
एक्टीव गवनेंüस एंड टाइमली इम्पेलीमे टेशन (प्रगति) नामक वेबसाइट के माध्यम से हर
माह के आखिरी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्ख्य
सचिवों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद साधते हैं। वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक में हर राज्य में महत्वपूर्ण परियोजनाओं का जायजा लिया जाता
है। बीते बुधवार को इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक के माध्यम से प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने राज्य के अहमदनगर- बीड- परली बैजनाथ की नई लाइन परियोजना के काम का
जायजा क्षत्रिय से लिया। बैठक में मुख्ख्य सचिव ने कहा कि राज्य के इस भाग को
मुख्ख्य विकास के प्रवाह में लाने के लिए यह परियोजना महत्वपूर्ण है। स्थानीय लोग
भी इस परियोजना को पूरा करने के लिए सहयोग कर रहे हैं।

कुल खर्च 2819 करोड़
रूपये

इस परियोजना के लिए 1650 हेक्टेयर जमीन में से 1250 हेक्टयर जमीन का
अधिग्रहण किया जा चुका है। शेष जमीन का भी अधिग्रहण जल्द ही पूरा किया जाएगा। 261.5
किलोमीटर लंबी परियोजना का कुल खर्च 2819 करोड़ रूपये है। अहमदनगर-बीड-परली में इस
नई रेल लाइन परियोजना पर 50 फीसदी खर्च राज्य सरकार करेगी।

ये भी पढ़ें

image