वार्ड नंबर 124 से एनसीपी की नगरसेविका हैं खान की पत्नी ज्योति
मुंबई. लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ सियासत भी गरमाने लगी है। सभी दलों के प्रत्याशी बाकियों के मुकाबले खुद को बेहतर साबित करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। दूसरे दलों के नेताओं को भी रिझाया जा रहा है। इसी कड़ी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पूर्व नगरसेवक हारून खान शिवसेना में शामिल हो गए हैं। यह ईशान्य मुंबई में कांग्रेस-राकांपा के उम्मीदवार संजय दीना पाटील के लिए बड़ा झटका है।
हाल ही में मुलुंड से राकांपा के पूर्व नगर सेवक नंदू वैती भाजपा में सम्मलित हुए थे। हारून विक्रोली पार्क साइट इलाके के नगरसेवक रहे हैं। मातोश्री में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में खान ने अपने समर्थकों सहित शिवसेना में प्रवेश किया। हारून की पत्नी ज्योति खान मनपा में वार्ड नंबर 124 की राकांपा की नगरसेविका हंै। हारून ने कहा कि राकांपा में रहते वे अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे थे।
उन्होंने कहा कि अब वे ईशान्य मुंबई से भाजपा-शिवसेना-रिपाई महायुति के प्रत्याशी मनोज कोटक के लिए प्रचार करेंगे।