21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mumbai news: जरा हट के जरा बच के ये हे मुंबई मेरी जान….

मुंबई की हार्टलाईन लोकल ट्रेन के स्टेशनों पर हर पल भारी भीड़ रहती हैं। भागते दौड़ते यात्री वहां स्थित एस्केलेटर पर ज्यादा भरोसा करते हैं और उसी के भरोसे एक प्लेटफॉर्म से दूसरें प्लेटफॉर्म पर पहुंचतें हैं। जरा सोचिए हर दिन की तरह जब यात्री ऊपर चढ़ने के लिए एस्केलेटर पर चढ़े और कुछ सेकेंड बाद वहीं एस्केलेटर नीचे की ओर चलने लगे, उस पर खड़ें लोग बेलेंस बिगड़ते ही गिर पड़े और चोटिल हो जाए , तो कैसी स्थिति होगी। ऐसी ही एक घटना अंधेरी की प्लेटफॉर्म नम्बर तीन पर घटी। सीधा चलते हुए एस्केलेटर उल्टा चलने ल

less than 1 minute read
Google source verification
Andheri  में उल्टा चला एस्केलेटर

Andheri में उल्टा चला एस्केलेटर


17 एस्केलेटर्स में पाई गई गड़बड़ी

मुंबई. अंधेरी स्टेशन पर सोमवार शाम को एक एस्केलेटर अचानक उल्टा चलने लगा। इससे कई यात्री गिर पड़े। कई लोगों को खरोंच भी आई। एस्केलेटर की उल्टी चाल से यात्री डर गए। यह घटना अंधेरी के प्लेटफॉर्म नंबर 3 की है। इसमें एस्केलेटर 10 सेकंड के लिए उल्टा चला। यह घटना तब प्रकाश में तब आई, जब एक यात्री ने घटना का विवरण सोशल मीडिया पर साझा किया। अमेय सावे नामक यात्री ने बताया कि मेरे साथ अन्य लोग प्लेटफॉर्म 3 (विले पार्ले की तरफ) के एस्केलेटर पर लगभग 6.15 बजे चढ़े। अचानक एस्केलेटर उल्टा चलने लगा। वहां मौजूद किसी ने आपातकालीन बटन दबाया और एस्केलेटर बंद हो गया।
वेस्टर्न के एक अधिकारी ने बताया, हमने इस तरह की गड़बडिय़ों के 17 एस्केलेटर की पहचान की है। हम इनमें इमर्जेंसी ब्रेकिंग सिस्टम लगा रहे हैं ताकि गड़बडी होने पर एस्केलेटर रुक जाए। हम चार एस्केलेटरों में यह सिस्टम लगा चुके हैं। बाकी एस्केलेटर में भी अगले चार दिन में यह सिस्टम लग जाएगा। उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। दोषी पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी।
होनी चाहिए कार्रवाई
जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य कैलाश वर्मा ने कहा कि यदि इसमें लापरवाही सामने आती है, तो रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसी घटनाएं रोकने के लिए वेस्टर्न और सेंट्रल के सभी एस्केलेटर का ऑडिट किया जाना चाहिए।