
Andheri में उल्टा चला एस्केलेटर
17 एस्केलेटर्स में पाई गई गड़बड़ी
मुंबई. अंधेरी स्टेशन पर सोमवार शाम को एक एस्केलेटर अचानक उल्टा चलने लगा। इससे कई यात्री गिर पड़े। कई लोगों को खरोंच भी आई। एस्केलेटर की उल्टी चाल से यात्री डर गए। यह घटना अंधेरी के प्लेटफॉर्म नंबर 3 की है। इसमें एस्केलेटर 10 सेकंड के लिए उल्टा चला। यह घटना तब प्रकाश में तब आई, जब एक यात्री ने घटना का विवरण सोशल मीडिया पर साझा किया। अमेय सावे नामक यात्री ने बताया कि मेरे साथ अन्य लोग प्लेटफॉर्म 3 (विले पार्ले की तरफ) के एस्केलेटर पर लगभग 6.15 बजे चढ़े। अचानक एस्केलेटर उल्टा चलने लगा। वहां मौजूद किसी ने आपातकालीन बटन दबाया और एस्केलेटर बंद हो गया।
वेस्टर्न के एक अधिकारी ने बताया, हमने इस तरह की गड़बडिय़ों के 17 एस्केलेटर की पहचान की है। हम इनमें इमर्जेंसी ब्रेकिंग सिस्टम लगा रहे हैं ताकि गड़बडी होने पर एस्केलेटर रुक जाए। हम चार एस्केलेटरों में यह सिस्टम लगा चुके हैं। बाकी एस्केलेटर में भी अगले चार दिन में यह सिस्टम लग जाएगा। उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। दोषी पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी।
होनी चाहिए कार्रवाई
जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य कैलाश वर्मा ने कहा कि यदि इसमें लापरवाही सामने आती है, तो रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसी घटनाएं रोकने के लिए वेस्टर्न और सेंट्रल के सभी एस्केलेटर का ऑडिट किया जाना चाहिए।
Updated on:
19 Feb 2020 03:41 pm
Published on:
19 Feb 2020 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
