इंद्राणी ने अपनी 16 साल की शादी को तोड़ने का मन बना लिया है...
(मुंबई): शीना बोरा हत्या कांड मामले में सजा काट रही इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पति पिटर मुखर्जी को एक कानूनी नोटिस भेजा है और ज्लद से ज्लद सभी आर्थिक समझौते कर तलाक की मांग की है।
इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पिटर मुखर्जी अपनी बेटी शीना बोरा के हत्या के आरोप में सजायाफ्ता है। इंद्राणी भायखला जेल में व पिटर आर्थर रोड में बंद है। इंद्राणी ने अपनी 16 साल की शादी को तोड़ने का मन बना लिया है। 25 अप्रैल को अपने वकिल के माध्यम से उन्होंने पीटर को कुरियर से एक नोटिस भेजा। इस नोटिस में यह अनुरोध किया गया है कि पीटर 30 अप्रैल से पहले सभी वित्तीय समझौते कर ले जिससे तलाक की प्रकिया आगे बढ़ाई जा सके। इस कानूनी नोटिस में कहा गया है कि मेरी मुवक्किल ने कहा कि आपकी शादी अब रूप से टूट चुकी है और भविष्य में भी मेल मिलाप का कोई मौका नहीं है। आप भी इस बात से परिचित है।
शीना बोरा इंद्राणी के पहले पति सिद्धार्थ की बेटी थी। 2015 में इंद्राणी व पीटर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। पीटर इंद्राणी का तीसरा पति था। पीटर से पहले इंद्राणी ने संजीव खन्ना से शादी की थी। 2015 में यह मामला तब सामने आया जब किसी अन्य मामले में पुलिस ने इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय को गिरफ्तार किया। श्यामवर राय ने सरकारी गवाह बनकर इंद्राणी के खिलाफ बयान दिया जिसके आधार पर इंद्राणी को गिरफ्तार किया। कुछ समय बाद पीटर को भी इस मामले में हिरासत मेें ले लिया गया।
इंद्राणी ने इससे पहले जताई थी हत्या की आशंका
इससे पहले इंद्राणी ने सोमवार को कोर्ट में पेश होकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी। कोर्ट में सुनवाई के लिए गई इंद्राणी ने कहा कि मुझे डर लग रहा है। उसने यह भी कहा कि मैने किसी को कोई बात नहीं बताई है मैने डीजीपी को भी कोई बयान नहीं दिया है।