18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन महासंघ का भिवंडी में शासन वंदना

श्रावकों को जियो और जीने दो का संदेश

less than 1 minute read
Google source verification
Mumbai news

जैन महासंघ का भिवंडी में शासन वंदना


भिवंडी. जैन महासंघ की ओर से अंजूरफाटा स्थित स्कूल में शासन वंदना का कार्यक्रम हुआ, जिसमें आयकर उपायुक्त सारिका जैन ने समाज का झंडा वंदन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति गीत व पुण्यानंद सूरी महाराज का महावीर भगवान के उपदेशों और जीवनी पर प्रवचन हुआ। इसमें जैन समाज के बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। कार्यक्रम का प्रबंधन और देख-रेख महावीर बाबेल ने किया। आयोजन में पुण्यानंद सूरी महाराज सहित आचार्यदेव विजय ललित शेखर, धर्म शेखर हर्ष शेखर, मुक्ति धन सागर आदि साधु भगवंतों के उपस्थिति में महावीर भगवान के संदेश जियो और जीने दो पर चलने का संदेश दिया गया। उपस्थित भक्त समूह से भगवान महावीर के आदर्शों को जीवन में अंगीकार करने को कहा गया। श्रावकों को शासन वंदना की उपयोगिता बताई गई। प्रवचनकार ने अरिहंत, सिद्ध, साधु और केवली प्रज्ञान धर्म इन चार के शरण में रहना और प्रभु की आज्ञा का पालन करने को जरूरी बताते हुए कहा कि यदि हम जीवन में जिनाज्ञा विरूद्ध कार्य करेंगे तो शासन ही नहीं रहेगा। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष मीठालाल जैन, नगरसेविका ऋषिका पप्पू राका, अशोक जैन, मुकेश जैन, मनसुख दोडिया, अशोक शंखेश्वर, कांति टाइगर और त्रिलोकचंद जैन आदि मौजूद रहे।