script

राजनोली फ्लाईओवर से मुंबई-नासिक का सफर सुहाना

locationमुंबईPublished: Jul 07, 2019 06:24:32 pm

Submitted by:

Rohit Tiwari

नासिक के लिए अब और तेज करें यात्रा
अब लोगों को अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा

Patrika Pic

राजनोली फ्लाईओवर से मुंबई-नासिक का सफर सुहाना

मुंबई. नासिक जाने वाले मुंबईकरों के लिए अच्छी खबर है। अब जल्द ही राजनोली फ्लाईओवर खुलने वाला है, जिससे कल्याण भिवंडी रोड पर राजनोली जंक्शन पर अब लोगों को अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। साथ ही इस फ्लाईओवर से नासिक के लिए अब और भी तेज यात्रा की जा सकेगी। दरअसल, हाल ही में मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने 50 मीटर प्रति टन वजन वाले 6 आवश्यक 50 मीटर लंबे गार्डर्स को स्थापित कर दिया है। इसके साथ ही फ्लाईओवर का दाहिने हिस्से का काम 50 प्रतिशत पूरा हो गया है और इस हिस्से को यातायात के लिए अब जल्द ही खोल दिया जाएगा।

समय और ईंधन बचेगा
एमएमआरडीए की ओर से 3 और 4 जुलाई के शुरुआती घंटों के दौरान गर्डर्स लॉन्च करने का काम पूरा किया गया। 650 मीटर लंबे 4-लेन राजनोली फ्लाईओवर के दाहिने हिस्से का काम पूरा होते ही जहां वाहन चालकों को राहत मिलेगी, वहीं लोगों को ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी। इसके अलावा वाहन चालकों का समय के साथ ही बड़ी मात्रा में ईंधन भी बचेगा। पहले इस फ्लाईओवर का काम मेसर्स सुप्रीम को दिया गया था, जिसमें वित्तीय समस्याओं के लिए विलंब हुआ। आखिर में एमएमआरडीए ने उसके अनुबंध को रद्द कर दिया। फिर जनवरी 2019 में अन्य एजेंसी मेसर्स पीएस इंफ्रा को काम दिया गया। इसके बाद युद्ध स्तर पर काम किया गया, जिसके चलते काम किया जा सका।

ट्रेंडिंग वीडियो