18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LockDown2.0: Maha Corona: मुंबई में घरों को जाने के लिए उमड़ पड़ी सैकड़ों की भीड़…

लॉक डाउन ( LockDown ) 2.0 का उल्लंघन, बांद्रा रेलवे स्टेशन ( Bandra Railway Station ) का मामला, बस स्टेशन ( Bus Station ) पर भारी हंगामा ( Ruckus ) देखा गया

2 min read
Google source verification
LockDown2.0: Maha Corona: मुंबई में घरों को जाने के लिए उमड़ पड़ी सैकड़ों की भीड़...

LockDown2.0: Maha Corona: मुंबई में घरों को जाने के लिए उमड़ पड़ी सैकड़ों की भीड़...

मुंबई. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए मंगलवार को लॉक डाउन 2.0 की घोषणा होते आज पिछले 22 दिनों से शहर भर में जहां-तहां फंसे गरीब और मजदूर तबके के लोग बांद्रा अचानक बस स्टेशन पर उमड़ पड़े, जबकि अपने-अपने घरों के जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर भारी हंगामा देखा गया। करीब 1 हजार दिहाड़ी मजदूर लगभग करीब तीन बजे रेलवे स्टेशन के पास मुंबई उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा (पश्चिम) बस डिपो पर एकत्रित हो गए और सड़क पर बैठ गए।

Maha Corona: महाराष्ट्र में 2 हजार 334 लोग संक्रमित, उपचार के बाद 229 लोग घर लौटे

Maha politics: सरकार के झूठे वादे के खिलाफ मजदूरों का फूटा गुस्सा , हजारों लोग बांद्रा टर्मिनस के पास जमा

Breaking Maha Covid-19: महाराष्ट्र में 1761 लोग संक्रमित, अब तक 127 की मौत...

ठाकरे ने साधा निशाना, हल्का बल प्रयोग...
बांद्र में बस और रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में लोग घरों के जाने के लिए चिल्लाने लगे। दरअसल, अचानक आसपास की बस्तियों में अफवाह फैल गई कि लोगों को घर भेजा जा रहा है, जिसके चलते अचानक भीड़ एक साथ सड़कों पर उतर आई और जिसके लिए लॉकडाउन2.0 को जमकर उल्लंघन देखा गया तो वहीं पालक मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मुंबई पुलिस को न सिर्फ पसीना बहाना पड़ा, बल्कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा।

Breaking Maha Corona: महाराष्ट्र में 1574 संक्रमित, 24 घंटे में 210 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि...