
LockDown2.0: Maha Corona: मुंबई में घरों को जाने के लिए उमड़ पड़ी सैकड़ों की भीड़...
मुंबई. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए मंगलवार को लॉक डाउन 2.0 की घोषणा होते आज पिछले 22 दिनों से शहर भर में जहां-तहां फंसे गरीब और मजदूर तबके के लोग बांद्रा अचानक बस स्टेशन पर उमड़ पड़े, जबकि अपने-अपने घरों के जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर भारी हंगामा देखा गया। करीब 1 हजार दिहाड़ी मजदूर लगभग करीब तीन बजे रेलवे स्टेशन के पास मुंबई उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा (पश्चिम) बस डिपो पर एकत्रित हो गए और सड़क पर बैठ गए।
ठाकरे ने साधा निशाना, हल्का बल प्रयोग...
बांद्र में बस और रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में लोग घरों के जाने के लिए चिल्लाने लगे। दरअसल, अचानक आसपास की बस्तियों में अफवाह फैल गई कि लोगों को घर भेजा जा रहा है, जिसके चलते अचानक भीड़ एक साथ सड़कों पर उतर आई और जिसके लिए लॉकडाउन2.0 को जमकर उल्लंघन देखा गया तो वहीं पालक मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मुंबई पुलिस को न सिर्फ पसीना बहाना पड़ा, बल्कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा।
Updated on:
14 Apr 2020 08:59 pm
Published on:
14 Apr 2020 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
