सोमवार तड़के सुबह 5 बजे यह घटना हुई है । मुंबई से पुणे की तरफ जा रही लग्जरी बस जैसे ही भोरघाट के गरमाल टर्निंग पॉइंट पहुंची , बस को घूमते समय ड्राइवर से नियंत्रण छूट गया । और बस सीधे 60 फुट नीचे खाई में चले गई । बस के अंदर लगभग 50 लोग सवार थे। जिनमें बच्चे, बूढ़े, जवान शामिल हैं । पुलिस प्रशासन और एमएसआरटीसी विभाग के बचाव दल के कर्मचारी लोगों को बचाने में जुटे हैं । घायलों को पनवेल और आसपास के कई नजदीकी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मुंबई पुणे के नए हाईवे पर कुछ तकनीकी गड़बड़ी के चलते कुछ वाहन पुराने महामार्ग से छोड़े जा रहे हैं । इस पुराने महामार्ग पर भोर घाट के पास गरमाल टर्निंग पर दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है । प्रशासन की ओर से यहां पर कर्मचारी भी लोगों को दिशा-निर्देश के लिए तैनात किए गए हैं लेकिन उसके बावजूद भी घटना है । हो रही है ।