30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

maha: बाढ़ के बाद अब बीमारी का खतरा

बारिश का पानी उतरा, अब बीमारी फैलने का खतरा बढ़ालेप्टो की रोकथाम के लिए दवा छिड़कने का आदेशस्वास्थ्य जांच के साथ ही लोगों को दवाएं मुहैया कराने को कहा

2 min read
Google source verification
mumbai. pic

maha: बाढ़ के बाद अब बीमारी का खतरा

मुंबई. तीन दिनों की मूसलाधार बारिश के मायानगरी और आसपास के परिसरों में लोगों के घरों पर घुसा पानी अब उतर गया है। पानी भरने के बाद स्कूलों-मंदिरों आदि जगहों पर ठौर लिए अधिकांश लोग अपने घरों में लौट चुके हैं। बाढ़ के पानी में बड़ा नुकसान झेल चुके चुके लोगों को अब बीमारी फैलने की आशंका खाए जा रही है। समय पर मदद पहुंचाने में विफल रही सरकार लोगों को लेप्टोस्पायरोसिस (लेप्टो) सहित डेंगू-मलेरिया से बचाने की योजना पर काम कर रही है। मुंबई, ठाणे, पालघर, नवी मुंबई सहित बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों में रेप्टो रोकथाम के लिए दवाओं के छिड़काव का आदेश राज्य सरकार ने दिया है।
देर से जागी सरकार ने लेप्टो सहित अन्य बीमारियों के फैलाव को रोकने और मरीजों के उपचार के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की 162 टीम बनाई है। सबसे ज्यादा 114 डॉक्टरों का दल ठाणे जिले में तैनात किया गया है। मनपा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि जमा हुए पानी में दवाई का छिड़काव करें। साथ ही बारिश के पानी को हटाने एवं साफ-सफाई का काम जल्द पूरा करने को कहा गया है।
लेप्टो रोधी दवाएं बांटें
सरकार ने साफ कहा है कि लेप्टो बीमारी की रोकथाम के लिए हर संभव उपाय करने चाहिए। इस कड़ी में लेप्टो रोधी दवाएं लोगों को मुहैया कराने का आदेश दिया गया है। डॉक्टरों की टीम से कहा गया है कि वे घर-घर जाएं और प्रभावितों के स्वास्थ्य की जांच करें। ठाणे जिले में मंगरवार देर शाम तक बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
फौरी उपाय करें
स्वास्थ्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने बैठक उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि आप लोग जमीनी स्तर पर काम करें। घर-घर जाएं और लोगों की मदद करेंगे। ङ्क्षशदे ने कहा कि मनपा अधिकारियों को ऐसे फौरी उपाय करने चाहिए ताकि लेप्टो, डेंगू और मलेरिया का फैलाव न हो।

बाढ़ की चपेट में दो लाख परिवार
उल्लेखनीय है कि कोंकण सहित राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। ठाणे, पालघर, मुंबई, नासिक, गडचिरौली, कोल्हापुर, रायगड आदि जिलों में जोरदार बारिश हुई है। राज्य में दो लाख से ज्यादा परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं।