24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, बाढ़ प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 13,600 रुपये मिलेगा मुआवजा

महाराष्ट्र में 9 अगस्त को कैबिनेट का विस्तार हो गया है। कैबिनेट विस्तार के बाद आज एकनाथ शिंदे सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई। कैबिनेट की इस बैठक में दो अहम फैसले लिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
eknath_shinde_and_farmer.jpg

Eknath Shinde

महाराष्ट्र में कल कैबिनेट का विस्तार हो गया। कैबिनेट विस्तार के बाद आज सीएम एकनाथ शिंदे सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई। कैबिनेट की इस बैठक में दो अहम फैसले लिए गए हैं। इसमें एक फैसला किसानों के हित में और दूसरा फैसला मुंबई मेट्रो से जुड़ा है। आज हुई कैबिनेट की बैठक में भारी बारिश के कारण किसानों को मुआवजा देने के लिए हेक्टेयर की सीमा बढ़ाने और एनडीआरएफ के मानदंडों को दोगुना करने का निर्णय लिया गया है।

सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी दी। यह भी पढ़ें: Maharashtra News: रक्षाबंधन के अवसर पर इस शहर में 6000 रुपए प्रति किलो बिक रही मिठाई, जानें क्या है इसकी खासियत

बता दें कि सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज के कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए अहम फैसला लिया गया है। भारी बारिश के कारण शताकरी की फसल को भारी नुकसान हुआ है। राज्य में पंचनामा हो चुके हैं। कुछ जगहों पर और पंचनामा शुरू हो रहे हैं। राज्य में अब तक 15 लाख हेक्टेयर कृषि को नुकसान पहुंचा है। शिवसेना और बीजेपी सरकार ने किसानों को राहत देने का फैसला लिया है। इतना मुआवजा देने का फैसला किया गया है, जो अब तक कभी नहीं मिला। कैबिनेट की बैठक में एनडीआरएफ के नियमों का दोगुना मुआवजा देने का फैसला लिया गया है। साथ ही दो हेक्टेयर की सीमा को बढ़ाकर तीन हेक्टेयर कर दिया गया है। इससे किसानों को भारी मुआवजा मिलेगा।

एनडीआरएफ के मानदंडों के मुताबिक, किसानों को प्रति हेक्टेयर 6,800 रुपये मिलते थे। आज की कैबिनेट में शिंदे सरकार की तरफ से इस राशि को दोगुना देने का फैसला लिया गया है। शिंदे सरकार के फैसले के बाद अब किसानों को 13,600 रुपये मिलेंगे।