SSC HSC Examination June 2025 Result : महाराष्ट्र बोर्ड ने इस साल 12वीं एचएससी रिजल्ट 5 मई को और 10वीं एसएससी रिजल्ट 13 मई को घोषित किया था। एचएससी पास प्रतिशत 91.88% और एसएससी पास प्रतिशत 94.10% रहा।
Maharashtra Board SSC HSC supplementary results 2025: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल (MSBSHSE) ने आज (29 जुलाई) कक्षा 10वीं (SSC Examination June 2025 Result) और 12वीं (HSC Examination June 2025 Result) की पूरक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो छात्र जून-जुलाई 2025 में आयोजित इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों mahahsscboard.in, hscresult.mkcl.org और sscresult.mkcl.org पर जाकर देख सकते हैं।
इस साल 12वीं की पूरक परीक्षाएं 24 जून से 16 जुलाई के बीच हुईं, जबकि 10वीं की पूरक परीक्षाएं 24 जून से 8 जुलाई तक आयोजित की गई थीं। यह परिणाम महाराष्ट्र के सभी नौ विभागीय मंडलों पुणे, मुंबई, औरंगाबाद, नासिक, कोल्हापुर, अमरावती, लातूर, नागपुर और रत्नागिरी के छात्रों के लिए घोषित किए गए हैं।
बोर्ड ने छात्रों को यह सुविधा दी है कि वे पूरक परीक्षा के किसी भी विषय (श्रेणी विषयों को छोड़कर) में मिले अंकों के सत्यापन या उत्तरपत्रों की फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होगी। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने से पहले छात्रों को सबसे पहले अपने उत्तरपत्र की फोटोकॉपी बोर्ड की वेबसाइट से लेनी होगी। फोटोकॉपी मिलने की तारीख से पांच कार्यदिवस के भीतर, छात्र निर्धारित शुल्क देकर पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र बोर्ड ने इस साल 12वीं (एचएससी) का परिणाम 5 मई को और 10वीं (एसएससी) का परिणाम 13 मई को घोषित किया था। 12वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.88% रहा, जबकि 10वीं में यह आंकड़ा 94.10% तक पहुंचा। जो छात्र इन परीक्षाओं में पास नहीं हो सके, जिन्हें एटीकेटी मिला था, या जो छात्र अपने अंक बेहतर करना चाहते थे, उनके लिए बोर्ड पूरक परीक्षा आयोजित करता है।