मुंबई

Pune: 30 साल की महिला अधिकारी का आपत्तिजनक वीडियो बनाया, ब्लैकमेल किया, पति समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज

Maharashtra Crime News: प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों से जुड़ा होने के कारण यह मामला और भी चौंकाने वाला बन गया है।

2 min read
Jul 23, 2025
फर्जी पुलिस अफसर ने लॉज में युवती से किया रेप (AI Image)

महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पति-पत्नी के रिश्तें को शर्मसार कर दिया है। इस घटना ने पूरे प्रशासनिक वर्ग को भी झकझोर कर रख दिया है। पुणे के आंबेगाव में सरकारी सेवा में कार्यरत 30 वर्षीय क्लास वन महिला अधिकारी ने अपने ही पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी पति भी क्लास वन अधिकारी है।

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया

पीड़ित महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने घर में स्पाय कैमरे लगाकर उसके नहाने और निजी पलों के वीडियो रिकॉर्ड किए और फिर इन्हीं वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल करने लगा। धमकी दी गई कि अगर उसने अपने मायके से पैसे नहीं मांगकर लाए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

पीड़ित महिला और आरोपी पति की शादी 2020 में हुई थी। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही वह लगातार मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न झेल रही थी। पति उस पर शक करता था, अपमानित करता था और आए दिन गाली-गलौज, मारपीट करता था। लेकिन वह चुप रही, मगर पानी तब सिर से ऊपर चले गया जब आरोपी पति ने स्पाय कैमरे से उसकी निगरानी शुरू की और निजी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे मांगे।

बताया जा रहा है कि अधिकारी पति ने पीड़िता को धमकी देकर उसे मायके से डेढ़ लाख रुपये व कार की किस्त भरने के लिए पैसे लाने का दबाव बनाया। ये सब सहते हुए जब हद पार हो गई, तो महिला ने साहस दिखाते हुए पति सहित ससुराल के सात लोगों के खिलाफ आंबेगाव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने महिला अधिकारी की शिकायत पर पति, सास-ससुर, देवर और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस तकनीकी सबूत, वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है।

Published on:
23 Jul 2025 10:11 am
Also Read
View All

अगली खबर