मुंबई

Maharashtra DA News: त्योहारी सीजन में 90 हजार एसटी कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता 4% बढ़ा

7th Pay Commission Dearness Allowance: सातवें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों को जनवरी 2023 से चार फीसदी बढ़ाकर महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।

2 min read
Sep 08, 2023
महाराष्ट्र के एसटी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

Maharashtra ST Employees DA: महाराष्ट्र के हजारों एसटी कर्मचारियों (Maharashtra State Transport Employee) के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने एसटी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (ST employees Dearness Allowance) 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है। इससे महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के करीब 90 हजार अधिकारियों और कर्मचारियों को फायदा होगा। जबकि राज्य सरकार पर 9 करोड़ रुपये का आर्थिक भार पड़ेगा।

महाराष्ट्र सरकार वर्तमान में राज्य परिवहन निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके वेतन के लिए आर्थिक मदद दे रही है। इसलिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी से सरकार पर 9 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। इसी प्रकार, एसटी कर्मचारियों को अपुनरीक्षित वेतन संरचना में महंगाई भत्ता 203 प्रतिशत की बजाय 212 प्रतिशत मिलेगा। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस को बड़ी राहत, नागपुर कोर्ट ने इस मामले में किया बरी

एसटी महामंडल के अमृत महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सरकारी कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ता देने का वादा किया था। हालाँकि, काफी समय बीत जाने के बाद भी इस वादे पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसटी कर्मचारी संघों ने नाराजगी व्यक्त की थी।

सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों को जनवरी 2023 से चार फीसदी बढ़ाकर महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। इसी तरह एसटी कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता बढ़ाया जाना था, लेकिन अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया गया था। राज्य सरकार के कर्मचारियों को 7वीं सीपीसी (7th CPC) के तहत 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है और उसी हिसाब से एसटी कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता मिलना चाहिए था। लेकिन एसटी कर्मचारियों को अभी तक 34 फीसदी महंगाई भत्ता ही मिल रहा था। आरोप लग रहे थे कि महंगाई भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव की फाइल मंत्रालय में धूल खा रही है।

Published on:
08 Sept 2023 07:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर