29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Farmer suicide : बेमौसम बरसात ने लील ली दो और किसानों की जिंदगी

बेमौसम बारिश ( Rain ) से किसानों ( Farmer ) की कमर टूट रही है, आर्थिक ( Economically ) रूप से क्षत-विक्षत हो किसान अपनी जिंदगी ( Life ) को ही समाप्त करने पर तुले हैं। पिछले दो दिनों में नासिक ( Nashik ) जिले में तीन किसानों ने अपनी जिंदगी खत्म कर सरकार ( Government ) और प्रशासन ( Administration ) को गंभीर स्थिति का अहसास करा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Binod Pandey

Nov 02, 2019

Maharashtra Farmer suicide : बेमौसम बरसात ने लील ली दो और किसानों की जिंदगी

Maharashtra Farmer suicide : बेमौसम बरसात ने लील ली दो और किसानों की जिंदगी

नासिक. शुक्रवार को दिंडोरी तहसील के युवा किसान ने जहर पीकर और मालेगाव तहसील के रोझे गांव में एक अन्य किसान ने पेड़ से फांसी लगाकर जीवन-लीला समाप्त कर दी। इस तरह पिछले दो दिनों में तीन किसानों के आत्महत्या करने से प्रशासन की नींद उड़ गई है।

नासिक जिले में पिछले 15 दिनों से लगातार बारिश के कारण पूरे जिले में खेत में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है। जिले में अंगुर, प्याज, सब्जियां और अनार आदि की खेती बड़े पैमाने पर होती है, किसान दूसरे से कर्ज आदि लेकर खेती करते हैं और जब फसल बिकती है तो कर्ज ब्याज के साथ चुका देते हैं। इस बार उनकी तैयार फसल पर बारिश आफत बन कर टूट पड़ी है। एक दिन पहले गुरुवार को जिले मालेगांव तहसील के कोठारे गांव के किसान केदा मोठाभाऊ देवरे (60) ने खुदकुशी कर ली थी।

इसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को जिले के दिंडोरी तहसील के मोहाडी गांव के किसान संजय भास्कर देशमुख (48) ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली। इस किसान ने खरीफ की फसल के लिए कार्यकारी सहकारी संस्था से दो लाख रुपए का कर्ज लिया था। दूसरी घटना मालेगांव तहसील के रोझे गांव में हुई, जहां भास्कर रामा घुगे ( 66) किसान ने पेड़ से फांसी लगा ली। इस किसान ने कपास, प्याज और दूसरी फसल रोपे थे, जो तैयार होने के बाद बारिश के पानी से नष्ट हो गए