
Maharashtra: लॉक डाउन और नाकाबंदी के बावजूद भिवंडी में लाखों का गुटखा और कार से 40 बोतल शराब बरामद
भिवंडी. कोरोना वायरस (Covid-19) की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन (lockdown) और शहर में पुलिस की जबर्दस्त नाकाबंदी के बावजूद नशा और गुटखा आदि का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। शुक्रवार को शांतिनगर पुलिस ने 8 लाख 28 हजार 550 रुपए का गुटखा जब्त करते हुए म्हाडा कालोनी निवासी इश्तियाक हनीफ शेख और खाड़ी पार निवासी इश्तियाक मुश्ताक अंसारी को गिरफ्तार किया है। नारपोली पुलिस ने भी नाकाबंदी के दौरान विदेशी शराब बरामद की है।
मिली जानकारी अनुसार अवचितपाड़ा तबेला के पास स्थित नमरा रेजीडेंसी में मेसर्स नाज इंटरप्राइजेज नामक गोदाम में अन्न और औषधि प्रशासन विभाग (FDA) ने छापा मार कर विभिन्न ब्रांड के पान मसाला, गुटखा और तंबाकू युक्त पदार्थों का जखीरा बरामद किया। एफडीए अधिकारी उदयदत्त सिद्धेश्वर लोहकरे ने शांतिनगर पुलिस (police) में मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक एमपी जाधव कर रहे हैं।
शहर में नाकेबंदी के दौरान नारपोली पुलिस ने कशेली टोल नाका (Kasheli Toll Naka) पर एक मारुति इंडिका कार की तलाशी ली। कार से भारत में बनी विदेशी ब्रांड की 40 बोतल शराब (IMFL) बरामद की गई। कार जब्त कर ली गई है। साथ ही उमेश मायाप्पा, मनिंदरपाल सिंह और नीलेश मोरे को गिरफ्तार कर पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया। मामले की आगे की जांच पुलिस हवलदार आरजे निकम कर रहे हैं।
Published on:
11 Apr 2020 03:55 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
