31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: लॉक डाउन और नाकाबंदी के बावजूद भिवंडी में लाखों का गुटखा और कार से 40 बोतल शराब बरामद

शुक्रवार आधी रात से ही भिवंडी (Bhiwandi) की सीमा पूरी तरह से सील कर दी गई है। केवल अत्यावश्यक सेवा (Emergency Servises) से जुड़े वाहनों को ही चलाने की अनुमति है। एफडीए (FDA) की छापा मार कार्रवाई में प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया गया। दूसरी तरफ नाकाबंदी के दौरान एक कार से शराब की बोतलें बरामद की गईं।

less than 1 minute read
Google source verification
Maharashtra: लॉक डाउन और नाकाबंदी के बावजूद भिवंडी में लाखों का गुटखा और कार से 40 बोतल शराब बरामद

Maharashtra: लॉक डाउन और नाकाबंदी के बावजूद भिवंडी में लाखों का गुटखा और कार से 40 बोतल शराब बरामद

भिवंडी. कोरोना वायरस (Covid-19) की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन (lockdown) और शहर में पुलिस की जबर्दस्त नाकाबंदी के बावजूद नशा और गुटखा आदि का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। शुक्रवार को शांतिनगर पुलिस ने 8 लाख 28 हजार 550 रुपए का गुटखा जब्त करते हुए म्हाडा कालोनी निवासी इश्तियाक हनीफ शेख और खाड़ी पार निवासी इश्तियाक मुश्ताक अंसारी को गिरफ्तार किया है। नारपोली पुलिस ने भी नाकाबंदी के दौरान विदेशी शराब बरामद की है।

मिली जानकारी अनुसार अवचितपाड़ा तबेला के पास स्थित नमरा रेजीडेंसी में मेसर्स नाज इंटरप्राइजेज नामक गोदाम में अन्न और औषधि प्रशासन विभाग (FDA) ने छापा मार कर विभिन्न ब्रांड के पान मसाला, गुटखा और तंबाकू युक्त पदार्थों का जखीरा बरामद किया। एफडीए अधिकारी उदयदत्त सिद्धेश्वर लोहकरे ने शांतिनगर पुलिस (police) में मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक एमपी जाधव कर रहे हैं।

शहर में नाकेबंदी के दौरान नारपोली पुलिस ने कशेली टोल नाका (Kasheli Toll Naka) पर एक मारुति इंडिका कार की तलाशी ली। कार से भारत में बनी विदेशी ब्रांड की 40 बोतल शराब (IMFL) बरामद की गई। कार जब्त कर ली गई है। साथ ही उमेश मायाप्पा, मनिंदरपाल सिंह और नीलेश मोरे को गिरफ्तार कर पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया। मामले की आगे की जांच पुलिस हवलदार आरजे निकम कर रहे हैं।

Story Loader