स्वच्छता रैंकिंग में एक बार फिर से इंदौर ने किया पहला स्थान प्राप्त किया है। आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के दूसरे छमाही के नतीजे जारी किए गए हैं। इन नतीजों में एक बार फिर से इंदौर ने टॉप किया है। इस बार 4,272 शहरों के बीच सर्वे हुआ था।
मुंबई. स्वच्छता रैंकिंग में इस बार महाराष्ट्र के नासिक शहर को टॉप 10 शहरों में स्थान मिला है। हालांकि पहला स्थान पाने में मध्यप्रदेश का इंदौर शहर फिर देश भर में आगे रहा। उसे पहला स्थान प्राप्त हुआ है। बड़ी मशक्कत के बाद सूरत को तीसरा स्थान मिला है जबकि दूसरे स्थान भोपाल को मिला है। गुजरात का राजकोट शहर को पांचवें स्थान पर संतोष करना पड़ा है।
स्वच्छता रैंकिंग में एक बार फिर से इंदौर ने किया पहला स्थान प्राप्त किया है। आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के दूसरे छमाही के नतीजे जारी किए गए हैं। इन नतीजों में एक बार फिर से इंदौर ने टॉप किया है। इस बार 4,272 शहरों के बीच सर्वे हुआ था। सर्वे में शहरों की लोकल बॉडी के दावों पर जनता की राय ली गई और लिस्ट बनाई गई। इंदौर ने जहां पहला स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे पर भोपाल, तीसरे पर सूरत, चौथे पर नासिक और पांचवें पर राजकोट रहा।
पिछले साल 2019 की पहली और दूसरी तिमाही के नतीजों में इंदौर दोनों तिमाही में नंबर एक शहर रहा है। शहरी विकास मंत्रालय के नए पैरारामीटर की सूची जारी की गई है। स्वच्छता मोबाइल एप के डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं। इस साल देश भर में 197 शहर 7 स्टार, 218 शहर 5 स्टार, 539 शहर 3 स्टार, 571 शहर एक स्टार दर्जे के दावेदार हैं।
इस तरह से हुईं रैंकिंग
मुख्य रूप से पांच बिंदुओं पर आंकलन किया गया है। इसमें कचरा संग्रहण, कचरा प्रोसेसिंग यानी निपटान, कचरा फैलाने वालों पर सजा और जुर्माना किस प्रकार और कितना किया, इसके अलावा थोक में निकले कचारा का निपटान किया प्रका किया गया। वहीं ट्रेंचिग ग्राउंड पर किस प्रकार कचरे को अलग कर निपटान किया। केन्द्रीय आवासन और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को नई दिल्ली में पहली और दूसरी तिमाही के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 के परिणामों की घोषणा की।