25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के कोंकण में फिर कहर बरपाएगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया डबल अलर्ट

Maharashtra Rain Alert : महाराष्ट्र में मानसून के सक्रिय होने के चलते कोकण और घाट क्षेत्रों में भारी बारिश जारी है। जबकि विदर्भ-मराठवाड़ा में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 20, 2025

Maharashtra Rain update

Maharashtra Rain Alert (File Photo)

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पूरे महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है और इसके चलते राज्य के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश की शुरुआत हो चुकी है। विदर्भ और मराठवाडा को छोड़कर राज्य के बाकी हिस्सों में जोरदार बारिश शुरू हो चुकी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले पांच दिन इसी तरह बरसात बनी रहेगी, इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है।

कोंकण क्षेत्र में बारिश ने विशेष रूप से जोर पकड़ा है। मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में अगले हफ्ते भी मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि कुछ इलाकों में बेहद तीव्र बारिश भी हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे बारिश की तीव्रता थोड़ी कम होने की संभावना जताई है, लेकिन उसके बाद भारी बारिश का सिलसिला फिर शुरू होने का अनुमान है। रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिले में कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़े-जून की किस्त से पहले लाडली बहनों को तोहफा, महाराष्ट्र सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

घाट क्षेत्रों में भी मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है। अगले 24 घंटे बारिश की तीव्रता कम होने के बावजूद पुणे, नासिक और सतारा के पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर भीषण बरसात हो सकती है। इन इलाकों में भूस्खलन और सड़कों के बाधित होने की आशंका भी है, इसलिए स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

नासिक के हरसुल और सतारा के महाबलेश्वर में 24 घंटे में हुई 210 मिमी बारिश-

नासिक, अहमदनगर, पुणे और कोल्हापुर में अगले तीन-चार दिनों तक हलकी से माध्यम बारिश का अनुमान है। वहीं, विदर्भ क्षेत्र के अकोला, अमरावती, नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, यवतमाल, वाशिम और बुलढाणा जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। धुले, नंदुरबार और जलगांव में भी आंधी तूफान के साथ हलकी बारिश की संभावना है। मराठवाड़ा के छत्रपति संभाजीनगर, जालना, परभणी, हिंगोली और नांदेड जिलों में भी गरज-चमक, तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

कहां पहुंचा मानसून?

आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के शेष भागों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों, उत्तराखंड के अधिकांश भागों, हिमाचल प्रदेश के कई भागों और लद्दाख के कुछ भागों में आगे बढ़ गया है। झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर 20 जून को भारी से बहुत भारी बारिश और उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश में 22 जून से बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। जबकि पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।