28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड के बॉडीगार्ड का पटरी पर मिला शव, बीजेपी ने लगाया गंभीर आरोप

Mohit Kamboj on Jitendra Awhad: पुलिसकर्मी वैभव कदम का शव आज ठाणे में रेलवे ट्रैक पर मिला। वैभव कदम को महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार में मंत्री रहे जितेंद्र आव्हाड और अनंत करमुसे के बीच मारपीट मामले का अहम आरोपी बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 29, 2023

jitendra_awhad_bodyguard_vaibhav_kadam.jpg

जितेंद्र आव्हाड के बॉडीगार्ड रहे पुलिसकर्मी वैभव कदम ने की आत्महत्या

Jitendra Awhad: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और रांकपा (एनसीपी) विधायक जितेंद्र आव्हाड के बॉडीगार्ड रहे पुलिसकर्मी वैभव कदम ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मुंबई सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल वैभव कदम अनंत करमुसे मारपीट मामले में आव्हाड के साथ आरोपी थे। पुलिसकर्मी का शव बुधवार सुबह ठाणे में रेल पटरियों पर बरामद हुआ। इस मामले पर बीजेपी नेता मोहित कंबोज (Mohit Kamboj) ने गंभीर आरोप लगाया है। कंबोज ने सनसनीखेज दावा किया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।

अधिकारियों के अनुसार, वैभव कदम का शव आज ठाणे में रेलवे ट्रैक पर मिला। वैभव कदम को महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार में मंत्री रहे जितेंद्र आव्हाड और अनंत करमुसे के बीच मारपीट मामले का अहम आरोपी बताया जा रहा है। लेकिन अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले वैभव कदम ने व्हाट्सएप स्टेटस रखा था। जिसमें पुलिस और मीडिया से गुजारिश करते हुए लिखा था “मैं आरोपी नहीं हूं...।“ मृतक ने जान देने से पहले स्टेटस रखकर अपने परिवार से भी माफी मांगी है। यह भी पढ़े-Jitendra Awhad: 'मैं विधायक पद से इस्तीफा दे रहा हूं', छेड़खानी का केस दर्ज होने के बाद जितेंद्र आव्हाड का ऐलान


बीजेपी नेता ने की जांच की मांग

आरोप लगाये जा रहे है कि करमुसे मामले में पूछताछ के लिए बार-बार बुलाए जाने से परेशान होकर पुलिसकर्मी ने आत्महत्या कर ली। इसी कड़ी को पकड़ते हुए मोहित कंबोज ने कहा कि वैभव कदम को इसलिए मारा गया क्योंकि उन्होंने माफी के लिए गवाह बनने का फैसला किया था। कंबोज के इस दावे से सनसनी मच गई है। बीजेपी नेता ने मांग की है कि राज्य सरकार तुरंत इस मामले में दखल दे और एनसीपी नेता की जांच करवाएं।

मोहित कंबोज ने एक वीडियो जारी कर कहा, “मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मेरी विनती है कि वैभव कदम केस में तुरंत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। जो पुलिस वाले हमारी सुरक्षा करते है अगर वे खुद सुरक्षित नहीं हैं, उनको न्याय नहीं मिलेगा तो आम जनता का क्या!”


क्या है मामला?

कॉन्स्टेबल वैभव कदम को एमवीए सरकार के दौरान तत्कालीन मंत्री जितेंद्र आव्हाड के बॉडीगार्ड के रूप में नियुक्त किया गया था। तब आव्हाड के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के बाद इंजीनियर अनंत करमुसे की पिटाई की गई थी। इस मामले में वैभव कदम भी आरोपी था। हालांकि, बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने साजिश की आशंका जताते हुए इस मामले की गहन जांच कराने का अनुरोध किया है।