scriptMaharashtra News: Another project gone? Deputy CM said – do not blame the previous government for failures on us | Maharashtra News: एक और प्रोजेक्ट गया? डिप्टी सीएम ने कहा- पिछली सरकार नाकामियों का ठीकरा हम पर ना फोड़े | Patrika News

Maharashtra News: एक और प्रोजेक्ट गया? डिप्टी सीएम ने कहा- पिछली सरकार नाकामियों का ठीकरा हम पर ना फोड़े

locationमुंबईPublished: Nov 13, 2022 12:05:24 pm

महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। विपक्ष द्वारा एक और प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से गुजरात चले जाने का शिंदे-फडणवीस सरकार पर सवाल उठाया जा रहा है। इसपर नागपुर में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जवाब देते हुए कहा कि महाविकास आघाड़ी के काल की नाकामी शिंदे सरकार के सर ना फोड़ी जाए।

devendra_fadnavis_new.jpg
Deputy CM Devendra Fadnvais
महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इस बीच शनिवार को एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए खास अहमियत रखने वाले वाले वेदांत फॉक्सकॉन, बल्क ड्रग्स पार्क, टाटा एयरबस जैसे तीन बड़े प्रोजेक्ट शिंदे-फडणवीस सरकार की नजरों के सामने से दूसरे राज्य (गुजरात) में चले जाने के बाद उर्जा उपकरणों का निर्माण करने वाले जोन से जुड़ा प्रोजेक्ट भी महाराष्ट्र से बाहर यानी मध्य प्रदेश चला गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.