29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra News: सुप्रिया सुले पर विवादित टिप्पणी को लेकर सीएम शिंदे ने अब्दुल सत्तार को चेताया, कहीं ये बात

सोमवार को महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार को सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ अपने कथित आपत्तिजनक बयानों से विवाद खड़ा कर दिया जिसके बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने कई शहरों में प्रदर्शन किए। सीएम शिंदे ने कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार का कान खोल दिया है। शिंदे ने सत्तार को मीडिया के सामने बोलते हुए जिम्मेदारी से बोलने को कहा है।

2 min read
Google source verification
cm_eknath_shinde_supriya_sule_and_abdul_sattar.jpg

CM Eknath Shinde Supriya Sule And Abdul Sattar

एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिनजक भाषा का उपयोग करने को लेकर महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही है। पूरे महाराष्ट्र में एनसीपी कार्यकर्ता सत्तार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे है। वहीं, अब राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे ने अब्दुल सत्तार के बयान की निंदा की है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष को भाषा की मर्यादा बनाए रखने की सलाह भी दी है।

सीएम शिंदे ने अब्दुल सत्तार को मीडिया के सामने बोलते हुए जिम्मेदारी से बोलने को कहा है। जिम्मेदारी से काम करो, जिम्मेदारी से काम करो, शिंदे ने अब्दुल सत्तार को दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री अब्दुल सत्तार ने आश्वासन दिया है कि अब और विवादास्पद बयानों की जरूरत नहीं है। यह भी पढ़े: Maharashtra News: इस जिले में टीचर, पेरेंट्स, सांसद और विधायक मिलकर बदल दी शिक्षा की तस्वीर

सीएम एकनाथ शिंदे ने अब्दुल सत्तार से मीडिया से बातचीत नहीं करने को कहा। इसके साथ ही सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस मामले में कहीं भी टिप्पणी न करने का आदेश दिया गया है। इस बीच, अब्दुल सत्तार के बयान पर राज्य डिप्टी सीएम और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अब्दुल सत्तार द्वारा दिया गया बयान गलत है। साथ ही किसी को भी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए। हम अब्दुल सत्तार का समर्थन नहीं करते हैं।

बता दें कि एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ कथित रूप से बयान देने पर महाराष्ट्र के मंत्री अब्दुल सत्तार के आवास पर पथराव करने और नारेबाजी करने के मामले में 22 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात बेगमपुरा थाने में 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जिनमें से 17 की पहचान कर ली गई हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, औरंगाबाद और मुंबई में अब्दुल सत्तार के निवास पर पथराव किया गया, वहीं उनके गृह नगर सिल्लोड एवं पुणे, ठाणे, औरंगाबाद, जालना, नागपुर तथा पंढरपुर में उनके खिलाफ प्रदर्शन किये गये। अधिकारी के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता की धारा 143 (गैरकानूनी तरीके से जमा होना), 147 (दंगा भड़काना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनसीपी के जिलाध्यक्ष कैलाश पाटिल, पार्टी नेता शेख कय्यूम, नीलेश राउत, मयूर सोनावणे, अनुराग पाटिल समेत अन्य के नाम दर्ज किए गए हैं।

Story Loader