27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra News: नागपुर में लंपी वायरस का प्रकोप, अब तक 45 मवेशियों की मौत, 400 का चल रहा उपचार

Lumpy Disease in Nagpur: जिला प्रशासन व पशु संवर्धन विभाग द्वारा जनजागृति के साथ वैक्सीनेशन अभियान चलाने के बाद भी इस वायरस के कहर से अब तक कुल 45 मवेशियों की मौत हो चुकी है। प्रभावित जानवरों में से 400 से अधिक का इलाज किया जा चुका है।

2 min read
Google source verification
lumpy_virus.jpg

Lumpy Virus

महाराष्ट्र में लंपी वायरस की चपेट में आने से अब तक सैकड़ों पशुओं की मौत हो गई है। पिछले कई हफ़्तों से राज्य के छह जिलों- नासिक, नागपुर, नंदुरबार, जलगाँव, धुले और अहमदनगर में लंपी रोग का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिला है। नागपुर जिला प्रशासन व पशु संवर्धन विभाग द्वारा जनजागृति के साथ वैक्सीनेशन अभियान चलाने के बाद भी इस संक्रमण के कहर से अब तक कुल 45 मवेशियों की मौत हो चुकी है जिसमें गाय और बैलों का समावेश हैं। पशुपालकों में अब चिंता देखी जा रही है।

हालांकि जिन पशुपालक के मवेशियों की मौत लंपी से हो रही है उसकी सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग भी किया जा रहा हैं। मृत गाय के लिए 30 हजार और बैल के लिए 25 हजार रुपए का अनुदान सहायता निधि दिया जा रहा है। नागपुर जिले में अब तक 33 मृत मवेशियों के लिए यह अनुदान मंजूर हो चुका है। कुछ को वितरित भी किया गया है लेकिन लंपी वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है। यह भी पढ़े: Mumbai News: युवक ने नाबालिक के साथ किया कई बार दुष्कर्म, ऐसे हुआ मामले का खुलासा; केस दर्ज

400 का चल रहा उपचार: बता दें पशु संवर्धन विभाग ने बताया की नागपुर जिले के 109 गांवों में लंपी वायरस बड़ी ही तेजी से फैल चुका है। अब तक कुल 1,641 मवेशी लंपी की चपेट में आ चुके हैं। इसमें से 1,196 तो उपचार के बाद ठीक भी हो गए हैं लेकिन 400 का उपचार अभी भी चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, संक्रमितों में से 51 मवेशियों की हालत नाजुक बनी हुई है और इनमें से कुछ की मौत भी हो सकती है। नागपुर में अब तक 3.37 लाख मवेशियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। प्रशासन के पास वैक्सीन डोज की कोई कमी नहीं है।

बता दें कि 4.15 लाख वैक्सीन सरकार से जिला प्रशासन को मिला हैं। डिपार्टमेंट द्वारा पशुपालकों से अनुरोध किया जा रहा है कि लंपी के जरा भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत विभाग या ग्राम पंचायत को इसकी सूचना दें ताकि तत्काल उपचार शुरू किया जा सके। जो मवेशी संक्रमित है उसे अपने अन्य पशुओं से दूर रखें। प्रशासन ने बाहरगांव या पड़ोसी राज्यों से मवेशियों के परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाई हुई है।

लंपी वायरस के मामले शुरू में राजस्थान और गुजरात में पाए गए थे। इसके बाद यह बीमारी धीरे-धीरे पंजाब, यूपी, मध्य प्रदेश, हरियाणा और अब महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में फैल गया। इस वायरस की चपेट से कई पशुओं की मौत हो गई। इस वायरस के लिए स्वस्थ पशुओं को गोट पॉक्स का वैक्सीन दिया जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, लंपी वायरस पोक्सो वायरस के जैसा ही फैलता है, जो कि कीड़े, मक्खी मच्छर की वजह से होता है। महाराष्ट्र में लंपी वायरस की चपेट में आने से अब तक सैकड़ों पशुओं की मौत हो गई है। लंपी वायरस से संक्रमित गोवंश होम्योपैथिक इलाज से करीब 10-15 दिन में ठीक हो रहे हैं।