30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: BMC चुनाव क्या एक साथ लड़ेगी BJP और मनसे! राज और फडणवीस की मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म

मुंबई में बीएमसी चुनाव में कुछ ही वक्त बचा हुआ है। लेकिन सूबे में सियासी पारा गरमाया हुआ है। इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। राज और फडणवीस की मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज है। सवाल यह उठ रहा है कि क्या बीजेपी और मनसे एक साथ बीएमसी चुनाव लड़ेंगे।

2 min read
Google source verification
Raj Thackeray Meets Devendra Fadnavis

राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म

Maharashtra News: महाराष्ट्र का सियासी पारा गरमाया हुआ है। साथ ही बीएमसी चुनाव की तैयारी में सभी दल जुटे हुए हैं। इसी बीच मनसे चीफ राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या मनसे और भाजपा एक साथ बीएमसी चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात फडणवीस के सरकारी आवास सागर बंगले पर हुई है। एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार दोनों के बीच करीब एक घंटे से अधिक समय तक बात चली है। इस दौरे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन इस मुलाकात से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू है। संभावना जताई जा रही है कि यह बैठक मुंबई बीएमसी चुनाव की पृष्ठभूमि को लेकर हुई है।

यह भी पढ़ें-मोहित कंबोज-सोमैया जैसे लोगों को मुंबई से बाहर भगाओ, यहां की गंदगी साफ हो जाएगी; विद्या चव्हाण के बयान से हडकंप

गौर हो कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे सर्जरी के बाद फिर से सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में वे सदस्यता पंजीकरण के लिए पुणे पहुंचे थे। लेकिन आज वे देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे। दोनों नेताओं की तरफ से मुलाकात को गुप्त रखा गया। हालांकि इसके सियासी मायनें अब निकाले जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले जुलाई में राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात हुई थी। देवेंद्र फडणवीस उनसे मिलने उनके आवास 'शिवतीर्थ' पहुंचे थे। उस समय राज ठाकरे की सर्जरी हुई थी। फडणवीस के उपमुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद राज ठाकरे ने उनकी तारीफ करते हुए एक पत्र भेजा था। इस पत्र में राज ने कहा था कि आपने अपने कार्यों से दिखाया है कि पार्टी, पार्टी का जनादेश किसी भी व्यक्ति की आकांक्षाओं से अधिक है।

Story Loader