
Thane Traffic Police
महाराष्ट्र में सड़क पर यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए लगी ठाणे ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी के दौरान सुरक्षित नहीं है। ठाणे पुलिस कमिश्नरेट के जरिए ट्रैफिक पुलिस वालों पर हमलों के हालिया आंकड़ों से चौकाने वाला खुलासा हुआ है। पिछले छह महीनों में 54 मामले दर्ज किए गए हैं। विभाग ने बताया है कि ठाणे की बिजी सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस वाले इन हमलों के लिए सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं।
खासकर त्योहार के अवसर पर जब लोग सड़कों पर उतरते हैं और कई उल्लंघन होते हैं। हाल ही में डोंबिवली और नवी मुंबई में यातायात उल्लंघनकर्ताओं द्वारा पुलिस को बोनट पर घसीटे जाने के मामले सामने आया है। पिछले दो सालों में सिर्फ घटनाओं में बढ़ोतरी नजर आई है। यहां साल 2021 में इसमें 94 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से 89 का पता चला वहीं इस साल के पहले छह महीनों में 54 मामले पहले ही सामने आ चुके हैं। यह भी पढ़ें: Maharashtra News: होमवर्क पूरा न करने पर महिला टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, कपड़े उतरवाकर क्लास में किया खड़ा
बता दें कि इन सभी सामूहिक घटनाओं में से सिर्फ एक ही दोषसिद्धि कल्याण कोर्ट में दर्ज की गई थी। बाकी के मामले अभी भी ठाणे, भिवंडी और कल्याण कोर्ट में लंबित हैं। इस मामले में अधिवक्ता सचिन कुलकर्णी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों पर हमले बहुत आम हैं लेकिन अगर सबूत दक्षतापूर्वक उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं तो दोषसिद्धि में अधिक समय लगता है।
सचिन कुलकर्णी ने आगे कहा कि अगर दोषियों को कम सजा मिलेगी तो हमले नहीं रुकेंगे। हमारे समाज में पुलिस के प्रति सम्मान की बहुत कमी है। वास्तव में विभाग शायद ही कभी ऐसे मामलों पर ज्यादा ध्यान देता है। यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दोषियों के खिलाफ बेहतर सजा के लिए एक एयरटाइट मामला बनाया जाए। इस साल जुलाई महीने में जस्टिस शौकत गोरवाडे की ठाणे कोर्ट की पीठ में साल 2018 के एक मामले में एकल सजा सुनाई गई थी। इस घटना में, कल्याण में बजरपेठ इलाके में एक ट्रैफिक पुलिस को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, यहां तक कि अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उसे तेज गति से गाड़ी चलाने से रोकने की कोशिश की। दोषी को दो साल कैद और 10,000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
Updated on:
03 Sept 2022 04:21 pm
Published on:
03 Sept 2022 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
