scriptMaharashtra News: Smuggling of donkeys in this district, 26 cattle went missing within 24 hours | Maharashtra News: इस जिले में हो रही गधों की तस्करी, 24 घंटे के भीतर 26 मवेशी हुए लापता | Patrika News

Maharashtra News: इस जिले में हो रही गधों की तस्करी, 24 घंटे के भीतर 26 मवेशी हुए लापता

locationमुंबईPublished: Nov 12, 2022 03:58:34 pm

महाराष्ट्र के सांगली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा हैं। सांगली में अब गधों को चुराने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। गधों की बढ़ती चोरी से उनके मालिक काफी ज्यादा परेशान हैं और पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन गधों की तस्करी सीधे राज्य के साथ-साथ देश के बाहर भी की जा रही है।

donkey_smuggling_in_sangli.jpg
Donkey smuggling in Sangli
महाराष्ट्र के सांगली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा हैं। सांगली में अब गधों को चुराने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। गधों की बढ़ती चोरी से उनके मालिक काफी ज्यादा परेशान हैं और पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन गधों की तस्करी सीधे राज्य के साथ-साथ देश के बाहर भी की जा रही है। सांगली में अब तक 26 गधों की चोरी हो गई हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.