
खुशखबरी! मध्य और पश्चिम रेलवे ने की मुंबई से और अधिक गणपति स्पेशल ट्रेनों की घोषणा
रेलवे ने छठ महापर्व को मद्देनजर रखते हुए बड़ा निर्णय लिया हैं। छठ महापर्व के अवसर पर रेल प्रशासन द्वारा मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बिहार के दानापुर के सेंट्रल दो-दो ट्रिप चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा पुणे-दानापुर के मध्य एक-एक ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाड़ी वेस्टर्न-सेंट्रल रेल के इटारसी, जबलपुर और सतना स्टेशन होकर दानापुर को जाएगी। दरअसल, ट्रेन नंबर 01411 सीएसएमटी-दानापुर स्पेशल ट्रेन 26 और 29 अक्टूबर को सीएसएमटी स्टेशन से 11:55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी 00:20 बजे, जबलपुर 04:30 बजे, सतना 08:25 बजे और 17:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंच जाएगी।
ऐसे ही ट्रेन नंबर 01412 दानापुर-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन 27 और 30 अक्टूबर को दानापुर स्टेशन से शाम 7:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सतना सुबह 04:25 बजे, जबलपुर 7:00 बजे, इटारसी 10:40 बजे और रात 11:50 बजे सीएसएमटी स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में 16 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी समेत कुल 18 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। यह भी पढ़े: Maharashtra News: लगभग डेढ़ लाख पशुओं में फैला लंपी वायरस, इलाज के बाद 90 हजार से ज्यादा हुए ठीक
पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
बता दें कि ट्रेन नंबर 01415 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को पुणे स्टेशन से रात 12:10 बजे प्रस्थान करेगी और इटारसी दोपहर 1:15 बजे, जबलपुर शाम 4:50 बजे, सतना 7:45 बजे और अगले दिन सुबह 8:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 01416 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और सतना शाम 7:40 बजे, जबलपुर रात 10:15 बजे पहुंचकर अगले दिन इटारसी रात 1:50 बजे और शाम 4:30 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
इस ट्रेन में 14 सामान्य श्रेणी और दो एसएलआरडी समेत कुल 16 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
Updated on:
27 Oct 2022 11:14 am
Published on:
27 Oct 2022 11:12 am

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
