
Amravati Gold Sweets
इन दिनों दिवाली के अवसर पर महाराष्ट्र के अमरावती में 11 हजार रुपए में एक किलो मिठाई आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस मिठाई को ड्राई फ्रूट के साथ-साथ सोने की परत चढ़ाकर तैयार किया जा रहा है। इस मिठाई को देखने और खरीदने वालों का हुजूम उमड़ रहा है। इस मिठाई के बारे में दुकानदार का कहना है कि इस बार दिवाली को मद्देनजर रखते हुए खास तौर पर इस मिठाई को बनाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मिठाई महाराष्ट्र के अमरावती में रघुवीर मिठाई शॉप परबनाई जा रही है। सोने से बनी यह मिठाई लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जो भी शख्स इस मिठाई का दाम सुनता है तो उसे हैरानी होती है कि आखिर मिठाई में ऐसा क्या है। यह भी पढ़ें: Nagpur News: पढ़ाई के लिए हमेशा टोकती थी मां, नाबालिक ने रच डाली अपनी ही अपहरण की 'फेक स्टोरी'
बता दें कि इस मिठाई को बनाने वाले दुकानदार चंद्रकांत पोपट ने बताया कि यह मिठाई ड्राई फ्रूट से बनाकर उस पर सोना का वर्क चढ़ाया जाता है, जो हेल्थ के लिए भी अच्छी है, क्योंकि सोना और सोने का अर्क आयुर्वेद में अच्छा माना जाता है। इस मिठाई में किसी भी प्रकार का कोई मिलावट नहीं किया गया हैं। इस मिठाई में बादाम, पिस्ता और अन्य ड्राई फ्रूट डाले जाते हैं। इसे बेचने वाले दुकानदार का कहना है कि यह मिठाई अमरावती में ही नहीं, विदेशों में भी इसे भेजा जा रहा है।
इस मिठाई को देखने और परखने के लिए कस्टमर दूर-दूर से दुकान पर पहुंच रहे हैं। वहीं मौके पर मौजूद एक कस्टमर ने बताया कि थोड़े पटाखे कम फोड़ेंगे, लेकिन यह मिठाई, जो हेल्थ के लिए अच्छी है, वह जरूर ट्राई करेंगे।
Published on:
17 Oct 2022 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
