
Nupur Sharma
महाराष्ट्र के नागपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर नागपुर के एक शिवसेना नेता को धमकी मिली है। शिवसेना के नेता लॉरेंस ग्रेगरी को भेजी गई धमकी भरी चिट्ठी में कहा गया है कि काफिर अब तेरी गर्दन उतारी जाएगी। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वजह से बीजेपी ने नूपुर शर्मा को निष्कासित कर दिया गया था।
विवाद बढ़ने के बाद में नूपुर शर्मा ने अपना वह बयान बिना शर्त वापस ले लिया था। कुछ महीने पहले नूपुर शर्मा ने एक न्यूज़ चैनल के एक बहस के दौरान ये विवादित बयान दिया था। नूपुर शर्मा ने ये भी कहा था कि उनकी मंशा किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। यह भी पढ़ें: Maharashtra News: अग्निवीर सेना भर्ती के दौरान एक युवक बेहोश होकर खेत में गिरा, इलाज के दौरान हुई मौत
बता दें कि शिवसेना नेता लॉरेंस ग्रेगरी की शिकायत पर नागपुर की सदर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ धमकी भरे संदेश भेजने का केस दर्ज कर लिया है। लॉरेंस ग्रेगरी ने अपनी शिकायत में कहा है कि एक सफेद कागज को पत्थर में लपेटकर उनके घर में फेंका गया है। इस कागज में ‘काफिर अब तेरी गर्दन उतारी जाएगी’ लिखा हुआ था।मिली जानकारी के मुताबिक, शिवसेना नेता लॉरेंस ग्रेगरी ने सोशल मीडिया ग्रुप पर कुछ दिनों पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ पोस्ट शेयर की थी। यह पोस्ट शेयर करने के बाद ही उन्हें यह धमकी मिली है।
धमकी भरी चिठ्ठी मिलने के बाद से लॉरेंस ग्रेगरी और उनका पूरा परिवार पूरा डरा हुआ है। इस घटना को लेकर शिवसेना के नगर अध्यक्ष नितिन तिवारी ने ग्रेगरी के परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा की माँग की है। बता दें कि कुछ दिनों पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे की भी हत्या कर दी गई थी।
Updated on:
18 Aug 2022 08:20 pm
Published on:
18 Aug 2022 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
