Maharashtra Political Crisis: शिंदे गुट के विधायक आ सकते हैं मुंबई, महाराष्ट्र कैबिनेट की आज फिर होगी बैठक
माना जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट के चलते शिवसेना इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है। उद्धव खेमे की तरफ से कहा जा सकता है कि फ्लोर टेस्ट से पहले 16 बागी विधायकों की सदस्यता खत्म करने के मामले का निपटारा किया जाए। सूबे में फ्लोर टेस्ट के बीच महा विकास अघाड़ी सरकार की परेशानियां बढ़ सकती है। दरअसल एनसीपी के चार विधायक इसमें हिस्सा नहीं ले सकेंगे। जिसमे अजित पवार और छगन भुजबल कोरोना पॉजिटिव हैं। जबकि अनिल देशमुख और नवाब मलिक जेल में बंद हैं।Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari has written to state Assembly secretary to convene a special session of the State Assembly on June 30, with the only agenda of a trust vote against CM Uddhav Thackeray pic.twitter.com/9M5htIIE9R
— ANI (@ANI) June 29, 2022