27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे के नॉट रिचेबल होने पर MNS ने CM उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, जानें नितिन सरदेसाई ने क्या कहा

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के नतीजों के बाद उद्धव सरकार की परेशानियां बढ़ गई हैं। दरअसल शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे नॉट रिचेबल हो गए हैं। उनके साथ शिवसेना के कई विधायक भी हैं। इसे लेकर अब मनसे ने सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Nitin-Sardesai

Nitin Sardesai

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार शाम से ही नॉट रिचेबल हैं। शिवसेना के साथ उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है। दरअसल शिंदे के साथ शिवसेना के कई विधायक और निर्दलीय और छोटे दलों के एमएलए भी हैं। खबर है कि ये सभी लोग गुजरात में हैं। इसी के चलते उद्धव सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। शिवसेना में बगावत की खबरों के बीच मनसे ने सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता नितिन सरदेसाई ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है।

मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने ट्वीट कर उद्धव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि हमेशा नॉट रिचेबल रहने वाले मुख्यमंत्री के विधायक भी नॉट रिचेबल हो गए हैं। दरअसल एकनाथ शिंदे के इस कदम से ठाकरे सरकार की चिंता बढ़ गई है। सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि राज्य एमएलसी चुनाव में शिवसेना के 11 वोट टूटे थे। जिसके कारण भाजपा के प्रसाद लाड चुनाव जीत गए।

यह भी पढ़ें-Maharashtra Political Crisis: शिवसेना में बगावत की खबरों के बीच संजय राउत बोले-MVA सरकार गिराने की ये कोशिश; लेकिन सभी विधायक वापस लौटेंगे

वहीं खबरें हैं कि गुजरात के सूरत में एकनाथ शिंदे शिवसेना के कई विधायकों के साथ हैं। दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे से जब इस पूरे मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी चीजों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहिए। वरना ऑउट ऑफ रीच होने का क्या मतलब है? जबकि भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।