
Devendra Fadnavis and Uddhav Thackeray
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद सियासी संग्राम जारी है। बालासाहेब की विरासत को लेकर शिवसेना में घमासान जारी है। यही कारण है कि बीजेपी एमएनएस नेता राज ठाकरे को मजबूत करने की कवायद में जुटी है। इससे उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना को कमजोर किया जा सकता है।
वहीं राज ठाकरे के माध्यम से बालासाहेब ठाकरे की विरासत पर असर डाला जा सकता है। डिप्टी सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की राज ठाकरे से मुंबई में मुलाकात के कई मायनें निकालें जा रहे हैं। खबरें हैं कि राज के बेटे अमित ठाकरे को मंत्री बनाया जा सकता है। लेकिन राज ने इससे इनकार किया है।
बीएमसी चुनाव से पहले बीजेपी की तरफ से शिवसेना को झटका देने की तैयारी की गई है। कहा यह भी जा रहा है कि बीजेपी मनसे के एकलौते विधायक को मंत्री बना सकती है। लेकिन इसकी संभावना काफी कम नजर आ रही है। जानकार मान रहे हैं राज ठाकरे को अधिक मजबूत कर बीएमसी चुनाव और ठाणे में उद्धव ठाकरे को कमजोर किया जा सजता है।
दूसरी तरफ राज ठाकरे को भी अपनी पार्टी के राजनीतिक भविष्य के लिए मौजूदा समय में सरकार के सपोर्ट की बहुत जरूरत है। आने वाले समय में बीजेपी और राज ठाकरे की नजदीकी सरकार बनाने से अधिक आगे के चुनाव के लिए अहम साबित हो सकती है। राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार राष्ट्रपति चुनाव के बाद होने की संभावना जताई जा रही है।
Updated on:
16 Jul 2022 09:50 am
Published on:
16 Jul 2022 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
