महाराष्ट्र के रिक्शा व टैक्सी चालकों के भविष्य के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। निवृत्ति सम्मान योजना के तहत 65 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक सदस्य ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को 10,000 रुपये सम्मान निधि के तौर पर दिए जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 65 वर्ष से अधिक आयु के चालकों (सिर्फ मेंबर के लिए) के लिए सेवानिवृत्ति सम्मान योजना का ऐलान किया गया है। इसके तहत मेंबर ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को 10,000 रुपये की “सम्मान निधि” दी जाएगी। बताया जा रहा है कि हर चालक को यह रकम सिर्फ एक बार ही मिलेगा, जिसके लिए नियम और शर्तें होंगी।
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बताया कि इस ऑटो-टैक्सी चालक कल्याण बोर्ड के सदस्य चालकों के लिए जीवन बीमा, विकलांगता बीमा जैसी स्वास्थ्य योजनाएं लागू करने पर विचार चल रहा है। उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना भी लागू की जाएगी।
यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना ने बढ़ाई सरकार की मुसीबत? गरीबों को खाना देने सहित कई योजनाओं के लिए पैसे नहीं! उन्होंने बताया कि यदि कोई ऑटो-टैक्सी चालक वाहन चलाने के दौरान घायल हो जाता है तो उसे इस कल्याण बोर्ड के माध्यम से वित्तीय सहायता मिलेगी। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ रिक्शा/टैक्सी चालक, सर्वश्रेष्ठ रिक्शा/टैक्सी चालक संघ और सर्वश्रेष्ठ रिक्शा स्टैंड के लिए हर साल आकर्षक पुरस्कार योजना चलाई जाएगी।
राज्य भर के सभी रिक्शा और मीटर टैक्सी चालक 500 रुपये का पंजीकरण शुल्क और 300 रुपये की वार्षिक सदस्यता का भुगतान करके इस ऑटो-टैक्सी चालक कल्याण बोर्ड के सदस्य बन सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।