Maharashtra SSC 10th Result 2025 Date : महाराष्ट्र बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) ने आज एचएससी यानी 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया, जिसमें 91.88 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे।
Maharashtra Board Results 2025 : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने आज (5 मई) बारहवीं कक्षा (HSC) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष राज्यभर में कुल 91.88 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम है, लेकिन इस बार फिर लड़कियों ने परीक्षा में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए बाजी मार ली है। राज्य के सभी 9 डिवीजन मंडलों में से कोंकण डिवीजन ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिससे वहां के छात्रों और शिक्षकों में उत्साह का माहौल है।
महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित होते ही अब छात्रों की निगाहें 10वीं बोर्ड रिजल्ट (SSC Results 2025) पर टिक गई हैं। इस साल दसवीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा के तुरंत बाद सभी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी कर ली गई है। अब बोर्ड स्तर पर रिजल्ट बनाने का काम चल रहा है। इस प्रक्रिया के पूरा होते ही मार्कशीट की छपाई शुरू की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, एसएससी यानी 10वीं कक्षा का रिजल्ट 15 से 20 मई के बीच किसी भी दिन घोषित किया जा सकता है। हालांकि, महाराष्ट्र राज्य बोर्ड ने अभी तक एसएससी रिजल्ट की कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई है। इस वजह से लाखों छात्र और अभिभावक बोर्ड की आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक बार परिणाम घोषित होने के बाद छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने मार्क्स देख सकेंगे।
महाराष्ट्र बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने बताया कि मार्च में आयोजित बारहवीं की परीक्षा के लिए कुल 14,27,085 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 14,17,969 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 13,02,873 छात्र पास हुए। राज्य में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.58 रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 89.51 रहा। साइंस स्ट्रीम में सबसे अधिक 97.35 प्रतिशत छात्र सफल रहे, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 92.68 प्रतिशत, प्रोफेशनल स्ट्रीम में 83.26 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम में 80.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए।
कोंकण डिवीजन 96.74 प्रतिशत परिणाम के साथ पहले स्थान पर रहा। इसके बाद कोल्हापुर 93.64 प्रतिशत, मुंबई 92.93 प्रतिशत, छत्रपति संभाजीनगर 92.24 प्रतिशत, अमरावती 91.43 प्रतिशत, पुणे 91.32 प्रतिशत, नासिक 91.31 प्रतिशत, नागपुर 90.52 प्रतिशत और लातूर 89.46 प्रतिशत पर रहे।