31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘वोट जिहाद’ मामले में ED का बड़ा एक्शन, मुंबई, नासिक, मालेगांव समेत 5 शहरों में मारा छापा

Maharashtra Election : ईडी ने महाराष्ट्र के मालेगांव, नासिक और मुंबई के साथ ही गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में छापेमारी की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 14, 2024

Mumbai Police crime

फ्रेंच दूतावास की महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ (Photo: IANS/File)

ED Raids in Vote Jihad Case: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कथित वोट जिहाद मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने ‘वोट के बदले नोट’ देने के कथित मामले में चुनावी राज्य महाराष्ट्र और पड़ोसी राज्य गुजरात के कई बड़े शहरों में छापेमारी की है।

ईडी ने बैंक खातों के दुरुपयोग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में मालेगांव के एक व्यापारी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की। व्यापारी पर 100 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए विभिन्न लोगों के बैंक खातों का दुरुपयोग करने का आरोप है।

यह भी पढ़े-PM मोदी के दौरे से पहले मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

दो राज्यों में 23 ठिकानों पर छापेमारी

आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों और फेक केवाईसी के जरिये बड़े पैमाने पर बैंक खाते खोले गए थे, जिससे करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया। जांच एजेंसी को शक है कि इस पैसे का इस्तेमाल गरीबों को पैसे देकर उनके वोट खरीदने के लिए किया जाना था।

ईडी ने आज पीएमएलए के प्रावधानों के तहत महाराष्ट्र के मालेगांव, नासिक और मुंबई और गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में 23 ठिकानों पर छापेमारी की। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा।

क्या है पूरा मामला?

कथित मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला पिछले सप्ताह तब सामने आया जब मालेगांव पुलिस ने सिराज अहमद हारुन मेमन नाम के स्थानीय व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी व्यापारी कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर चाय और कोल्ड ड्रिंक्स की एजेंसी चलाता है। सिराज अहमद अभी फरार है।

ईडी को 100 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन की जानकारी मिली है। इसमें कुछ हवाला ऑपरेटरों के शामिल होने के भी सबूत मिले हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के लिए किए गए 2,500 से अधिक लेन-देन और लगभग 170 बैंक शाखाएं ईडी की रडार पर हैं। इन खातों से या तो पैसे जमा किए गए या फिर निकाले गए है।

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कुछ दिन पहले मालेगांव के इस मामले को ‘वोट जिहाद घोटाला’ बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने दावा किया कि एक महीने में देशभर के 200 बैंक अकाउंटों से 2500 ट्रांजेक्शन कर पैसों के लेनदेन हुआ है। पूर्व बीजेपी सांसद सोमैया ने आरोप लगाया कि मालेगांव का रहने वाला सिराज अहमद और मोइन खान ने गरीब लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाकर उनमें चार दिन में 125 करोड़ रुपये जमा करवाये। बाद में 37 खातों में भेजे गए।

Story Loader