scriptएमपीएससी परीक्षा में नासिक की मानसी बनी डिप्टी कलेक्टर | Mansi becomes deputy collector of Nashik in MPSC examination | Patrika News
मुंबई

एमपीएससी परीक्षा में नासिक की मानसी बनी डिप्टी कलेक्टर

नासिक की जीएसटी भवन में कर निरीक्षक के रूप में कार्यरत मानसी सुरेश पाटिल ने पूरे महाराष्ट्र राज्य में, लड़कियों में दूसरा रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर के रूप में सफलता प्राप्त कर ली है

मुंबईJun 20, 2020 / 09:21 pm

Subhash Giri

एमपीएससी परीक्षा में नासिक की मानसी बनी डिप्टी कलेक्टर

एमपीएससी परीक्षा में नासिक की मानसी बनी डिप्टी कलेक्टर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नासिक जिले के 25 से अधिक उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर बड़ी सफलता मिली है। नासिक की जीएसटी भवन में कर निरीक्षक के रूप में कार्यरत मानसी सुरेश पाटिल ने पूरे महाराष्ट्र राज्य में, लड़कियों में दूसरा रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर के रूप में सफलता प्राप्त कर ली है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने 17 श्रेणियों में 431 पदों के लिए साल 2019 में आयोजित राज्य सेवा परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। जिसमे मूल रूप से नासिक डिवीजन की जलगांव जिले के अमलनेर तहसील की रहने वाले मानसी ने यह सफलता हासिल की है। पिता सुरेश पाटिल जलगांव से सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। मानसी पिछले 5 वर्षों से राज्य लोक सेवा आयोग का अध्ययन कर रही थी।
25 से अधिक उम्मीदवारों के नाम
इन सभी ने विभिन्न पदों पर बड़ी सफलता हासिल की है। मालेगाव के रोहन कुंवर और सिन्नर के गणेश तुकाराम खताले ने डिप्टी कलेक्टर के रूप में सफलता हासिल की है। नासिक यूनिवर्सल फाउंडेशन के विनायक गोपीनाथ घुमरे (तहसीलदार), आकाश राजाराम दहाडदे (उद्योग उप निदेशक), रोशन कैलास बुवा (सहायक समूह विकास अधिकारी), दत्ता हरिभाऊ बोरसे (उप-तहसीलदार) विभिन्न श्रेणियों में सफल रहे हैं। उमा ढेकले, दिग्विजय पेल, श्रद्धा मागर, बालासाहेब मूले ने भी विभिन्न श्रेणियों में सफलता हासिल की है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने डिप्टी कलेक्टर (40), पुलिस उपाधीक्षक और सहायक पुलिस आयुक्त (31), सहायक राज्य कर आयुक्त (12), उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (21), सहायक निदेशक, महाराष्ट्र वित्त और लेखा सेवा (16), उप निदेशक (6), तहसीलदार (77), उप शिक्षा अधिकारी (25), सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (3), कक्ष अधिकारी (16), सहायक समूह विकास अधिकारी (11), उप अधीक्षक भू अभिलेख (7), राज्य उत्पाद शुल्क उप अधीक्षक (10), सहायक आयुक्त आबकारी। (1), उद्योग अधिकारी (26), सहायक परियोजना अधिकारी (5), उप तहसीलदार (113) पदों के लिए 13 से 15 जुलाई 2019 के बीच परीक्षा लिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो